Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 15 जुलाई 2020 – महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, जो 19.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिंद्रा समूह का एक घटक है, ने आज घोषणा की कि इसकी कंपैक्ट एसयूवी, XUV300, ग्लोबल एनसीएपी के छ: वर्षों की सेफ्टी रैंकिंग में टॉप आई है। ग्लोबल एनसीएपी द्वारा टेस्ट की गई सभी गाडि़यों में वर्ष 2014 से 2020 के बीच XUV300 को सबसे सुरक्षित माना गया है।
ग्लोबल एनसीएपी (जीएनसीएपी) ने उक्त छ: वर्षों की अवधि के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से 38 से अधिक वाहनों का मूल्यांकन किया और टेस्ट की गयी सभी गाडि़यों के बीच XUV300 को सर्वोच्च सुरक्षा रेटिंग मिली। XUV300 को सर्वोच्च कंबाइंड ऑक्यूपेंट सेफ्टी रेटिंग मिली। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए रेटिंग के आधार पर भारत में इसका पहला स्थान रहा।
वाहन की सुरक्षा हेतु प्राप्त इस वैश्विक सम्मान के बारे में प्रतिक्रिया जताते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के सीईओ – ऑटोमोटिव डिविजन, वीजय नाकरा ने बताया, ”महिंद्रा के लिए यह गर्व की बात है। इस वर्ष कुछ समय पूर्व, जीएनसीएपी द्वारा XUV300 को सबसे सुरक्षित वाहन की रेटिंग दी गयी और अब इसे पिछले 6 वर्षों की अवधि के दौरान सबसे सुरक्षित वाहन के रूप में मान्यता दी गयी। यह वाहन की सुरक्षा को लेकर हमारे दृढ़ संकल्प को दर्शाता है और भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए यह बड़ी बात है, क्योंकि एक स्वदेशी ब्रांड ने सुरक्षा के मामले में सर्वोच्च रेटिंग हासिल की। महिंद्रा के सभी वाहनों में सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है, और हम हमारी आने वाली गाडि़यों के लिए भी सुरक्षा के सर्वोच्च मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते रहेंगे।”
महिंद्रा XUV300, ग्राहकों को सुरक्षा से जुड़ी 50 खूबियां उपलब्ध कराता है, जिनमें से कुछ तो इस सेगमेंट में पहली बार उपलब्ध कराई जा रही हैं, जैसे 7 एयरबैग्स, सभी 4 पहियों में डिस्क ब्रेक्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और हीटेड ओआरवीएम, जो बेजोड़ किलानुमा सुरक्षा प्रदान करती हैं।
आज, XUV300 ने ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 5-स्टार रेटिंग हासिल कर वाहन की सुरक्षा की दृष्टि से एक नया मानक स्थापित किया है। ग्लोबल एनसीएपी, उपभोक्ता कार सुरक्षा जांच निकायों का सामूहिक संगठन है। दरअसल, महिंद्रा, जीएनसीएपी के ”सेफर चॉइस अवार्ड” से सम्मानित किया जाने वाला पहला और एकमात्र निर्माता है। महिंद्रा XUV300 का आधिकारिक ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट इस वर्ष कुछ समय पहले जर्मनी में किया गया।
XUV300 की किलानुमा सुरक्षा
- XUV300 में सर्वोत्तम कोटि की सुरक्षा विशेषताएं हैं *:
- सेगमेंट में पहला 7 एयरबैग्स जिसमें नी एयरबैग, ड्युअल फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग्स शामिल हैं
- सेगमेंट में पहला सभी 4 पहियों में डिस्क ब्रेक्स (सब 4-मीटर कंपैक्ट एसयूवी में)
- सेगमेंट में पहला फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स
- सेगमेंट में पहला हीटेड ओआरवीएम
- ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम
- डाइनैमिक स्टीयरिंग टॉर्क, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, रोल-ओवर मिटिगेशन व ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल स्टार्ट असिस्ट
- कोलैप्सिबल स्टीयरिंग एवं साइड इंट्रूजन बीम
- सभी वैरिएंट्स में एबीएस और ईबीडी मानक
- एडेप्टिव गाइडलाइंस के साथ रियर कैमरा
- एंटी-थेफ्ट अलार्म
- प्री-टेंशनर व लोड-लिमिटर के साथ सीट बेल्ट्स
- फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स
- ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स
- टायर-ट्रोनिक्स (टायर प्रेशर और टेंपरेचर मॉनिटरिंग सिस्टम)
- सभी 5 सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर
- सभी सीट्स में 3-पॉइंट सीट बेल्ट
- टायर-पोजिशन डिस्प्ले
- ऑटो हेडलैंप्स
- ऑटो वाइपर्स
- स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स
- इंपैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक
कृपया सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए निम्नलिखित हैशटैग्स/हैंडल्स का उपयोग करें:
#SafetyForAll
#SafeMahindra
#MahindraXUV300
@MahindraXUV300
@MahindraRise
महिन्द्रा के विषय में
महिन्द्रा समूह 19.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाला कंपनियों का संघ है, जो नये-नये मोबिलिटी समाधानों के जरिए और ग्रामीण समृद्धि, शहरी रहन-सहन को बढ़ाते हुए, नये व्यवसायों को प्रोत्साहन देकर और समुदायों की सहायता के जरिए लोगों को राइज अर्थात़ उत्थान करने में सक्षम बनाता है।इसका ट्रैक्टर, उपयोगिता वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी और वैकेशन ओनरशिप में अग्रणी स्थान है और यह वॉल्युम की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है। कृषि-व्यवसाय, एयरोस्पेस, कल-पुर्जे, परामर्श सेवाओं, प्रतिरक्षा, ऊर्जा, औद्योगिक सेवाओं, लॉजिस्टिक्स, जमीन-जायदाद, खुदरा, इस्पात और दोपहिये उद्योगों में महिन्द्रा की महत्वपूर्ण मौजूदगी है। इसका मुख्यालय भारत में है। महिन्द्रा में 100 से अधिक देशों में 2,56,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
www.mahindra.com / Twitter and Facebook: @MahindraRise पर महिंद्रा के बारे में अधिक जानकारी हासिल करें