Edit-Swadeh Kapil
मुंडावर(अलवर) 28 जुलाई 2020 – मुंडावर कस्बे स्थिति मनीष मेडिकल पर मंगलवार दोपहर करीब 4:00 बजे सोनू गुर्जर गैंग के एक नामी बदमाश हेमंत जाट उर्फ काला जाट निवासी झाड़का की ओर से रंगदारी मांगने पर नहीं मिलने से देसी कट्टे से मनीष पर फायर कर दिया । जिससे मनीष बाल-बाल बच गया ।हलचल वाले बाजार में दिनदहाड़े फायर होने पर दुकानदारों में रोष है । जानकारी के अनुसार कस्बे में सीएचसी के पास मनीष तनवानी के नाम से मेडिकल की दुकान संचालित है । रिपोर्ट के अनुसार जहां दोपहर करीब चार बजे सोनू गुर्जर गैंग के नामी बदमाश झाड़का निवासी हेमंत जाट अपने एक साथी के साथ मनीष की मेडिकल की दुकान पर आया । मेडिकल दुकान पर आकर बदमाश हेमंत जाट ने मनीष से रंगदारी देने को कहा ।रंगदारी नहीं देने पर हेमंत जाट ने मनीष पर देसी कट्टे से फायर कर दिया । फायरिंग होने पर मनीष काउंटर के नीचे बैठ गया ।जिससे गोली सामने वाले शोकेस पर जा लगी । इधर फायरिंग कर हेमंत जाट अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से अपने साथी के साथ भाग गया ।मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।
आरोपी हेमंत जाट जेल से बाहर आकर करता है बदमाशी—–
बदमाश हेमंत जाट की फितरत ही बदमाशी करना है ।बदमाश हेमंत जाट पर इससे पहले फायरिंग के दो मामले कोर्ट में विचारधीन है ।पिछले वर्ष ही हेमंत जाट ने अपने गांव झाड़का में जमीन विवाद को लेकर अपने परिजनों पर ही हवाई फायरिंग की थी । इस पर हेमंत जाट पिछले दिनों ही जमानत पर जेल से बाहर आया था । इससे भी पहले मुंडावर कस्बे में सोनू गुर्जर के साथ फायरिंग के मामले में जेल पहुंच गया था ।जेल से बाहर आकर फायरिंग की उसकी यह तीसरी वारदात है ।