Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 18 जुलाई 2020 – पुलिस थाना विश्वकर्मा एवं हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान के द्वारा यातायात नियम जन जागरूकता अभियान विश्वकर्मा थाना,रोड नं 05, सीकर रोड पर चलाया गया ।इसमें एसीपी चोमू प्रियंका कुमावत, विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई ,समिति के संरक्षक संस्थापक महाराज राजेन्द्र सदानंद ,प्रमुख समाजसेवी संजय सिरसला ने यातायात नियमों के पोस्टर का विमोचन किया।
समिति सदस्यों ने वाहनों को रोक कर यातायात नियमों की जानकारी के स्टिकर वाहनों पर लगाए और लोगो को पंपलेट वितरित किए ।लोगों से बिना सीट बेल्ट नहीं चलना ,बिना हेलमेट नहीं चलना, दारू पीकर वाहन नहीं चलाना, मोबाइल पर बात नहीं करना आदि के बारे में रोक रोक कर समझाया गया ।इस मौके पर एसीपी चोमू प्रियंका कुमावत ,विश्वकर्मा थाना प्रभारी मांगीलाल बिश्नोई, हरिओम जन सेवा समिति के संरक्षक संस्थापक राजेंद्र सदानंद महाराज, प्रमुख समाज सेवी संजय सिरसला, समिति के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश जोशी ,प्रदेश महामंत्री पंकज गोयल ,प्रदेश मंत्री नरेंद्र सिंह शेखावत ,उप मंत्री राजू बस्सी, मंत्री विकास जांगिड़, सांस्कृतिक मंत्री जय किशन अग्रवाल,मीडिया प्रभारी विमल इंदौरिया , कार्यालय मंत्री मुकेश जोशी आदि समिति कार्यकर्ता मौजूद रहे।