Photo By Dinesh Bhardwaj

कांग्रेस नेताओं पर ईडी इनकम टैक्स और सीबीआई के छापे डालने के विरोध में कलेक्ट्री पर पीएम मोदी का पुतला फूंका

Edit-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 23 जुलाई 2020 -कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते कांग्रेस के नेताओं पर ईडी, इनकम टैक्स एवं सीबीआई के छापे पड़वा रही है। इसके विरोध में कांग्रेस ने आज कलेक्टे्ट पर पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका।  कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर पीएम मोदी के विरोध में जमकर नारे भी लगाए। जयपुर शहर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह छापे दुर्भावना पूर्वक किए जा रहे हैं। कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। मोदी सरकार की इस कार्रवाई का विरोध किया जाएगा। गौरतलब है कि आज सुबह से ही ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के यहां छापे मारे थे। इन छापेमारी की कार्रवाई से परेशान कांग्रेस सरकार ने यह फैसला लिया है कि केंद्रीय एजेंसियां अब राजस्थान में खुलकर काम नहीं कर पाएगी उनको लेनी होगी राज्य सरकार से इजाजत।

इसके बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि मोदी सरकार कांग्रेस नेताओं पर छापेमारी कर डराने की कोशिश कर रही है लेकिन इस कार्रवाई से न तो सीएम अशोक गहलोत डरेंगे और ना ही कांग्रेस के विधायक।

सुरजेवाला ने कहा कि सीएम के ओएसडी देवाराम सैनी से भी पूछताछ की गई, जब इससे भी बात नहीं बनी तो केंद्र ने सीबीआई भी भेज दी। वही 13 जुलाई को कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा, धर्मेंद्र राठौड़ और फेयरमोंट होटल के मालिक रतन शर्मा पर ईडी और आईटी के छापे डाले गए।

About Manish Mathur