Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 12 जुलाई 2020 -राज्यसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में पक्ष और विपक्ष दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के विधायकों को खरीद-फरोख्त के मामले को लेकर काफी बयान बाजी की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस की तरफ से एसओजी में शिकायत भी दर्ज करवाई गई उसके बाद एसओजी ने कई फोन सर्विलांस पर डालकर अब इस मुद्दे में बड़ा खुलासा करने जा रही है इसी मामले में एसओजी ने उदयपुर से अशोक चौहान और ब्यावर से भरत भाई नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है
कॉल रिकॉर्डिंग में कांग्रेस के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट व बीजेपी के बीच सांठगांठ या सौदेबाजी की बात सामने आई है जिसमें मुख्यमंत्री की सीट सचिन पायलट मांग रहे हैं और बीजेपी उनको केंद्र में मंत्री बनाने की बात कह रही है तथा कांग्रेस के दो विधायक रमिला खड़िया और मालवीय का नाम भी सामने आया है इसके बाद एडीजी एटीएस एसओजी अशोक राठौड़ ने मीडिया से रूबरू होकर सारी बात सामने रखी गिरफ्तार किए गए अशोक और भरत को दोनों को कोर्ट में पेश करने पर उनको 2 दिन का रिमांड दिया है
इससे पूर्व आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिए भाजपा पर कई आरोप लगाए दूसरी तरफ भाजपा में भी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया राजेंद्र राठौड़ वह गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पर हल्ला बोला अभी इस सियासी दांवपेच में आगे क्या होने वाला है यह तो समय ही बताएगा लेकिन अभी के हालात देखते हुए लोगों में चर्चा हो रही है की मुख्यमंत्री सचिन पायलट को दबाकर रखना चाहते हैं मैं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं और वे राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे अगर बात नहीं बनी तो फिर हो सकता है कि वह बीजेपी से संपर्क करने का प्रयास करेंगे कुल मिलाकर सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में राजनीतिक उठापटक हो सकती है जिससे सरकार का तख्ता भी पलट सकता है