Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 13 जुलाई 2020 -कोरेाना महामारी (Corona) के बीच अब की बार रिजल्ट देरी से आ रहे है हॉल ही में दशवीं की परीक्षा भी हुई है उस का भी अभी रिजल्ट आना बाकि है (RBSE 12th Commerce Result 2020 )कक्षा 12 के वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियेां का परीक्षा परिणाम सेामवार को बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने सुबह 11.15 बजे परिणाम घोषित किया। इस बार वाणिज्य वर्ग में 36,549 छात्रों ने का पंजीकरण हुआ था।
इसमें से 36,068 छात्रों ने परीक्षा दी थी और इसमें से 34,079 छात्र पास हुए हैं। ऐसे में वाणिज्य वर्ग में 94.49 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 21, 942 छात्र तो 12,137 छात्राएं सफल हुई है।
उन्होने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी परीक्षा परिणाम इसी माह में जारी होंगे। इससे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियेां को राहत मिलेगी।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (How To Get and Check RBSE 12th Science Result)
RBSE 12th Result : राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) की 12 वीं का(12th Result) रिजल्ट जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rajresults.nic.in/ और http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर देखा जा सकता है। इन वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट को इस तरह से चेक करें।
स्टेप 1. सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर RBSE 12th Science Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें।
स्टेप 4. अब आप इसे सबमिट करें।
स्टेप 5.अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हेागा।
स्टेप 5.अब आप इसे डाउनलोड करे और इसका प्रिंट आउट निकाल (Download and Printout) लें।