Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 1 जुलाई 2020 – राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार आज दिनांक 1 जुलाई को सुबह 11 बजे
सवाई मान सिंह स्टेडियम स्थित आरसीए अकादमी परिसर में नव निर्मित आरसीए कार्यकारिणी कार्यालय का उद्धघाटन राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपनी समस्त कार्यकारिणी उपाध्यक्ष आमीन पठान ,सचिव महेंद्र शर्मा , कोषाध्यक्ष के के निमावत , संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर , कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी व अन्य जिला क्रिकेट संघ सचिवों की उपस्तिथि में विधिवत पूजा अर्चना करके किया गया। विशेष रूप से वैभव गहलोत ने अपनी पुत्री सुश्री काश्विनी द्वारा विधिवत पूजा के बाद ही अपने कक्ष में प्रवेश किया।
आरसीए कार्यकारिणी के नव निर्मित कार्यालय के उद्धघाटन के अवसर पर सबसे पहले आरसीए अध्यक्ष ने अपने नव कार्यालय में विधिवत पदभार ग्रहण किया साथ ही उन्होंने अपने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को उनके नव निर्मित कक्ष में विधिवत पदभार ग्रहण कराया।
उद्धघाटन समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए आरसीए अध्यक्ष ने राजस्थान क्रिकेट संघ संरक्षक डा सी पी जोशी , आरसीए कार्यकारिणी सदस्यों , विभिन्न जिला क्रिकेट संघ सचिव व सभी शुभकामनायें व धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि पिछले कुछ महीनो से करोना वायरस के कारण जो हमारी घरेलू खेल गतिविधियां बंद पड़ी हैं वो उन्हें जल्दी ही बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार आरसीए के तत्वाधान में घरेलू क्रिकेट सत्र आयोजित करेंगे जिससे राज्य के खिलाडियों को अपने प्रदर्शन द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर प्राप्त होगा।
आरसीए अध्यक्ष ने चयन समिति के गठन की नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करने की बात कही साथ ही आरसीए के अपने स्वम के नए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निर्माण हेतु राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा उठाये जा रहे गहन प्रयासों के बारे में भी मिडिया से चर्चा की। गहलोत ने उपस्थित सभी मिडिया कर्मियों को धन्यवाद व शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर आरसीए के भवानी सामोता , जिला संघ के विवेक व्यास , सुशील शर्मा , सुभाष जोशी , राजकुमार माथुर , प्रदीप नागर , डा सुमित गर्ग , फारूक अहमद ,सतीश व्यास , मो इक़बाल , धर्मवीर सिंह , राजेश भडाना सहित आरसीए स्टाफ मौजूद था।