Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 29 जुलाई 2020 – एसबीआई कार्ड और इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म काॅर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने आज रूपे प्लेटफाॅर्म पर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड लाॅन्च किया। लगातार यात्राएं करने वाले रेल यात्रियों को पुरस्कृत करने के लिए डिजाइन किया गया यह कार्ड भारतीय यात्रियों को अपनी यात्रा पर अधिकतम बचत प्रस्ताव के साथ-साथ रिटेल, डाइनिंग और मनोरंजन पर बेहतर लाभ प्रदान करता है, इसके अलावा लेनदेन शुल्क में छूट भी प्रदान करता है।
रूपे प्लेटफॉर्म पर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड के कार्डधारक आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से एसी1, एसी2, एसी3, एसी सीसी बुकिंग पर 10 फीसदी तक वैल्यू बैक हासिल करते हैं। कार्ड एक्टिवेशन पर कार्डधारक को लेनदेन शुल्क में 1 फीसदी की छूट और 350 बोनस रिवार्ड पॉइंट भी मिलते हैं। कार्ड पर जमा किए गए रिवार्ड पॉइंट्स को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग के दौरान भुनाया जा सकता है।
यह कार्ड नीयर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) टैक्नोलाॅजी से लैस है। ग्राहक सुविधाजनक, सुरक्षित और तेज लेनदेन के लिए सुरक्षित रीडर पर सिर्फ अपने कार्ड को टैप कर सकते हैं।
इस लॉन्च के साथ, एसबीआई कार्ड ने रूपे नेटवर्क पर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष श्री रजनीश कुमार ने इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘भारत में अक्सर यात्राएं करने वाले रेल यात्रियों का बाजार बहुत बड़ा है और ऐसे यात्रियों की जरूरतों के लिए विशेष रूप से बनाए गए क्रेडिट कार्ड की बड़ी संभावनाएं हैं। 2006 में लॉन्च किया गया आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड दरअसल एसबीआई कार्ड का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला ट्रेवल प्रोडक्ट है। स्वदेशी रूपे नेटवर्क पर इस प्रमुख उत्पाद के लॉन्च के साथ लोगों का एक व्यापक समूह कार्ड द्वारा पेश किए गए मजबूत मूल्य प्रस्तावों का लाभ उठा सकते हैं। इस लॉन्च के साथ, एसबीआई कार्ड एक बार फिर उपभोक्ताओं को सुरक्षित, मूल्य वर्धित, कैशलेस भुगतान समाधान लाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।‘‘
भारतीय स्टेट बैंक के एमडी, जीबी एंड एस श्री दिनेशकुमार खारा ने कहा, ‘‘तेजी से बढ़ते, स्वदेशी रूपे नेटवर्क पर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड लॉन्च करने के लिए तीन प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांड एक साथ आए हैं। आईआरसीटीसी की साझेदारी में लाॅन्च किया गया आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड एकमात्र क्रेडिट कार्ड है। रूपे प्लेटफॉर्म पर अब इस महत्वपूर्ण उत्पाद का जारी होना खास तौर पर उन लोगों के लिए वन स्टॉप पेमेंट सॉल्यूशन लाएगा, जो अक्सर भारतीय रेलवे के विशाल नेटवर्क के माध्यम से यात्रा करते हैं। यह एक अच्छी तरह से स्थापित तथ्य है कि भारतीय क्रेडिट कार्ड बाजार में एसबीआई कार्ड का सबसे बड़ा, सबसे विविध को-ब्रांड कार्ड पोर्टफोलियो है। यह लॉन्च
ट्रैवल कार्ड पोर्टफोलियो को और उन्नत करेगा।‘‘
एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ, श्री हरदयाल प्रसाद के अनुसार, “आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड हमारे प्रमुख प्रस्तावों में से एक है और आईआरसीटीसी के साथ साझेदारी में जारी होने वाला एकमात्र क्रेडिट कार्ड है। हम रूपे प्लेटफॉर्म पर आईआरसीटीसी एसबीआई प्लेटिनम कार्ड का विस्तार करने के लिए रूपे के साथ साझेदारी करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। सम्मोहक लाभों के साथ पैक किया गया है और लगातार रेल यात्रियों के विशाल दर्शकों पर लक्षित है, यह कार्ड त्नच्ंल प्लेटफॉर्म पर हमारे पोर्टफोलियो को मजबूत करता है। वर्तमान दौर में जबकि सोशल डिस्टेंसिंग अब एक नया चलन बनता जा रहा है, ऐसे माहौल में यह नया संपर्क रहित कार्ड उपभोक्ताओं को टैप और पे का उपयोग करके सुरक्षित और विश्वसनीय रूप से ऑनलाइन और पीओएस पर भी लेनदेन करने में सक्षम बनाता है। हमारा लगातार प्रयास है कि हम विभिन्न कार्डधारक सेगमेंट में ग्राहकों को एक विशिष्ट और अनुकूलित अनुभव प्रदान कर सकें और इस लॉन्च के साथ अब
हम एक बड़े सेगमेंट की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।‘‘
इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए आईआरसीटीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एम.पी. मल ने कहा, ‘‘आईआरसीटीसी देश में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले यात्रा पोर्टलों में से एक है और यह भारत में आरक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग व्यवसाय का लगभग 72 फीसदी कारोबार करता है। एसबीआई कार्ड के साथ यह साझेदारी हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इसके लॉन्च के साथ रूपे प्लेटफाॅर्म पर एक अन्य को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड/लाॅयल्टी प्रोग्राम का विस्तार भी होता है। यह अक्सर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए हमारे विजन के अनुरूप है। आईआरसीटीसी की सबसे बड़ी ताकत, यानी ट्रैफिक और इसके वफादार ग्राहक आधार के साथ रूपे की बढ़ती लोकप्रियता/बाजार हिस्सेदारी और एसबीआई कार्ड की डिजिटल क्षमताओं के संयुक्त रूप से साथ आने से एक शानदार मेल होगा और इस टाईअप के जरिए कार्डधारकों के एक बड़े हिस्से तक पहुंचने की बहुत बड़ी संभावना का भी पता लगाया जा सकेगा।‘‘
नेशनल पेमेंट्स काॅर्पोरेशन आॅफ इंडिया (एनपीसीआई) के एमडी और सीईओ श्री दिलीप अस्बे ने कहा, ‘‘ हम रूपे प्लेटफॉर्म पर एक इनोवेटिव आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड के लिए एसबीआई कार्ड और आईआरसीटीसी के साथ जुड़कर प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह कार्ड रूपे ग्राहकों को लाइफस्टाइल सेगमेंट में खरीदारी के साथ-साथ उनकी रेल यात्राओं पर काफी बचत करने में सक्षम करेगा। रूपे की बढ़ती बाजार हिस्सेदारी और भारतीय ग्राहकों के बीच लोकप्रियता पाने के साथ, रूपे प्लेटफॉर्म पर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड रूपे उपयोगकर्ताओं को खरीदारी का शानदार अनुभव प्रदान करने की दिशा में उठाया गया एक और कदम है।‘‘
रेल यात्रा पर बचत के अलावा, आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को भी अनेक लाभ प्रदान करता है। बिग बास्केट, ओएक्सएक्सवाय, फूडफाॅर ट्रेवल डाॅट इन, एजियो आदि पर खरीदारी करते समय ग्राहक आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं। वेलनेस से लेकर मनोरंजन तक, रूपे ग्राहकों को रोमांचक लाभ प्रदान करता है, जैसे कि मेडलाइफ पर दवाओं पर 20 फीसदी की छूट, फिटर्निटी पर 25 फीसदी की छूट, हंगामा म्यूजिक पर 1 महीने के लिए के लिए 1 रुपए का शुल्क, मी एन मॉम्स पर 250 रुपए की छूट, इत्यादि। रूपे अपने ग्राहकों को वेलकम बेनिफिट भी प्रदान कर रहा है, जैसे पैथोलॉजी पर 40 फीसदी तक की छूट और 1एमजी से दवाइयाँ खरीदने पर 18 फीसदी की छूट, किसी भी अपग्रेड कोर्स पर शुल्क में 10 फीसदी छूट, द मैन कंपनी में खरीदारी करने पर 250 रुपए आॅफ और मामेरथ और अपोलो फार्मेसी पर 10 फीसदी की छूट।
ग्राहकों को खरीदारी का एक व्यापक अनुभव प्रदान करने के लिए रूपे कार्लटन, अरिस्टोक्रेट, वीआईपी, स्काईबैग और कैप्रेस में खरीदारी करते समय 10 फीसदी की छूट दे रहा है। रूपे कार्डधारकों को मिंत्रा पर 300 रुपए की छूट, क्यूमथ पर 15 फीसदी की छूट, बाटा पर 25 फीसदी की छूट, रेल रेसिपी से ट्रेन में ऑर्डर करने पर 10 फीसदी की छूट और Adda247 द्वारा ऑल टेस्ट सीरीज पर 50 प्रतिशत की छूट।
रूपे प्लेटफॉर्म पर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड की मुख्य विशेषताएंः-
ऽ irctc.co.in के माध्यम से एसी1, एसी2, एसी3, एसी सीसी बुकिंग पर 10 फीसदी तक वैल्यू बैक
ऽ आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग पर लेनदेन शुल्क में 1 प्रतिशत की छूट
ऽ 350 एक्टिवेशन बोनस रिवार्ड पाॅइंट्स
ऽ BigBasket, OXXY, foodfortravel.in, Ajio जैसी ई-कॉमर्स साइटों पर छूट
ऽ मुफ्त टिकटों के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट पर रिवार्ड पॉइंट्स को भुनाना
ऽ संपर्क रहित कार्ड का उपयोग करके टैप करें और भुगतान करें
ऽ 1 प्रतिशत ईंधन अधिभार छूट