Edit-Sohan lal
बांदीकुई 28 जुलाई 2020 – सरकारी विद्यालय में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां को लेकर माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी उड़ाने वालों की अब जिले में खैर नहीं, विरुद्ध होगी कार्रवाई
बांदीकुई कोरोना महामारी को लेकर इस समय पूरा देश चिंतित है लेकिन बसवा तहसील की ग्राम पंचायत करनावर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा विद्यालय में सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही हैं जबकि इस समय प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर सरकार चिंतित है जबकि जिले में सरकारी विद्यालय व निजी विद्यालय वाले सम्मान समारोह के आश्रय में उड़ा रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं के साथ जनप्रतिनिधि व स्टाफ नहीं कर रहा है पालना जबकि कोरोना महामारी को लेकर राज्य में रोज कोरोना के नए आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करनावर में प्रकाश में आया ना तो छात्रों पर मास्क व सैनिटाइजर की विद्यालय प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं थी जबकि विद्यालय प्रधानाचार्य को कोरोना महामारी की जिम्मेदारी दे रखी है लेकिन जिम्मेदार व्यक्ति ही धज्जियां उड़ाते दिख रहा है इनके नेतृत्व में ही कार्यक्रम का आयोजन हुआ शिक्षा के द्वार में ही नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ती है तो आम आदमी का क्या होगा इस संदर्भ में करनावर ग्राम पंचायत के सरपंच ने पूछा तो बताया कि हमें तो स्कूल प्रशासन ने बुलाया है
इस पूरे प्रकरण को लेकर माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस व नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले विद्यालय के खिलाफ समिति बनाकर कार्रवाई की जाएगी छात्रों को प्रोत्साहन करना अच्छी बात है लेकिन नियमों का पालन करके