Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 16 जुलाई 2020 भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी टाटा पावर ने घोषित किया है कि उनकी संपूर्ण मालिकी की उपकंपनी टाटा पावर ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (टीपीजीईएल) को 13 जुलाई 2020 को टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन से 225 मेगावैट हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा परियोजना विकसित करने के लिए लेटर ऑफ़ अवॉर्ड दिया गया है।
यह ऊर्जा टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन को दी जाएगी, इसके लिए किया गया बिजली खरीद करार (पीपीए) नियत व्यापारिक संचालन तारीख से 25 सालों तक वैध रहेगा। हाल ही में टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा की गयी बोली के अनुसार यह काम इस कंपनी को मिला है। इस परियोजना को पीपीए की कार्यान्वयन की तारीख से 18 महीनों के भीतर शुरू करना आवश्यक है।
इस परियोजना से हर साल करीबन 700 मेगायूनिट्स ऊर्जा निर्माण की जाएगी और हर साल करीबन 7000 लाख किलो कार्बन डाय ऑक्साइड ऑफ़सेट होगा।
टाटा पावर की अक्षय ऊर्जा क्षमता 3782 मेगावैट तक बढ़ेगी, इसमें से 2637 मेगावैट क्षमता ऑपरेशनल है और 1145 मेगावैट क्षमता को कार्यान्वित किया जा रहा है, इसमें इस एलओए के तहत 225 मेगावैट क्षमता भी शामिल है।