Edit-Swadesh Kapil
अलवर 28 जुलाई 2020 – अलवर 2013 से बेरोजगारी का दंश झेल रहे प्रशिक्षित आयुर्वेद नर्सेज ने मंगलवार जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के अनुसार कांग्रेस सरकार ने 2013 में करीब सोलह सो भर्तियां निकाली थी जिनमें से नर्सेज को आयुर्वेद विभाग में ज्वाइनिंग दे दी गई। बाकी को ज्वाइन नहीं करवाया गया ।सरकार की ओर से कहा गया कि फिलहाल बजट नहीं है।
इसके बाद कांग्रेस सरकार चली गई और भाजपा सरकार आ गई। भाजपा सरकार में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और वह लंबे समय से इधर से उधर धक्के खाते रहे। सबसे बड़ी विडम्बना यह हैं कि वह कोई एलोपैथी हॉस्पिटल भी ज्वाइन नहीं कर सकते। क्योंकि उनके पास डिग्री आयुर्वेद की है ।ज्ञापन में मांग की गई है की जो शेष बचे 1005 आयुर्वेद नर्सेज है उनको जॉइनिंग दी जाए और नियमित कर्मचारी बनाया जाए। ताकि वह बेरोजगारी से निजात पा सके। आयुर्वेद नर्सेज ने कहा कि इतने दिनों से धक्के खाते खाते उनकी हालत खराब हो गई है और यदि अब भी सरकार ने नहीं सुनी तो वे भूख हड़ताल के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने बताया कि यह ज्ञापन 1005 आयुर्वेद नर्सेज ने अपने अपने जिलों में सभी कलेक्टरों को दिए हैं।