Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 4 जुलाई 2020 – आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार आज आरसीए अकादमी पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित राजस्थान क्रिकेट संघ कार्यकारिणी मीटिंग में सर्वसम्मति से जयपुर में राजस्थान क्रिकेट संघ के स्वम के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण , आरसीए की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं के आयोजन , चयन समिति के गठन हेतु आवश्यक प्रक्रिया , राज्य की विभिन्न आयु वर्ग की टीमों के कोच व स्पोर्ट स्टाफ की नियुक्ति की नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करने सहित अन्य कार्यो पर सहमति प्रदान की गयी।
1) आरसीए की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता= राज्य में घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित हो इसके लिए राजस्थान क्रिकेट संघ BCCI की गाइडलाईन व राजस्थान सरकार की राज्य में खेल गतिविधियों के आयोजन के लिए जारी होने वाले दिशा निर्देशों व स्वीकृति के बाद ही अपनी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताएं व अन्य शिविर आयोजित करेगा।
2 ) चयन समिति = राजस्थान क्रिकेट संघ अपनी सीनियर व जूनियर ( पुरुष – महिला ) चयन समिति के गठन हेतु जल्दी ही SGM ( स्पेशल जनरल मीटिंग ) आयोजित करेगा जिसमे मुख्य रूप से राजस्थान क्रिकेट संघ चयन समिति के गठन के लिए सविंधान में तय मापदंड में आवश्यक संशोधन करके चयन समिति के गठन की प्रक्रिया को सुलभ बनाएगा।
3 ) आरसीए टीमों के कोच व स्पोर्ट स्टाफ की नियुक्ति के लिए नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
राजस्थान क्रिकेट संघ के स्वम के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण हेतु इंदौर की Mehta & Associates LLP व दिल्ली की स्पोर्ट्स डिजाईन कंसल्टेंट फर्म GRAS द्वारा स्टेडियम के निर्माण की पूर्ण जानकारी भी आज राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष व आरसीए के मुख्य संरक्षक तथा आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को भी विस्तृत रूप से दी गई।
राजस्थान क्रिकेट संघ के द्वारा बनाये जाने वाले विश्व स्तरीय ग्रीन क्रिकेट स्टेडियम में मुख्य रूप से अत्याधुनिक ग्रैंड पैवेलियन स्टैंड्स , कॉर्पोरेट बॉक्सेस , विश्वस्तरीय खेल मैदान , 2 अतिरिक्त विश्व स्तरीय क्रिकेट मैदान जिनमे 30 प्रैक्टिस क्रिकेट नैट्स उपलब्ध होंगे , सभी सुविधाओं से युक्त मॉर्डन क्लब हॉउस होगा जिसमे इनडोर हॉल खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
स्टेडियम में आने वाले सभी खिलाडियों , दर्शकों सहित सभी विशिष्ट खेल प्रेमियों के लिए उच्च स्तरीय सुविधांए उपलब्ध होंगी। मैदान में ICC की गाईडलाइन के अनुसार फ्लड लाईट लगाई जाएगी , मिडिया व ब्रॉड कास्ट की लिए अत्याधुनिक प्रेस रूप व प्रेस कांफ्रेंस हॉल होगा। स्टेडियम पार्किंग में 4000 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध होगी।
मीटिंग में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत , उपाध्यक्ष आमीन पठान, सचिव महेंद्र शर्मा , कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत , संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर , कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी मौजूद थे।