Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 6 अगस्त 2020 – मानसून के मौसम में परिवार के साथ फ्रेंडशिप डे का लुत्फ़ उठाना एक यादगार अनुभव जैसा रहा, कुछ ऐसा ही खूबसूरत नजारा था इम्पीरियल क्लब जयपुर की ओर से आयोजित किए गए फैमिली ट्रेज़र हंट का। शहरभर में भाग रही इन कारों के साथ लगभग 100 टीमों ने इस हंट में भाग लिया। सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखते हुए हर कार में फैमिली के चार लोग ही मौजूद थे और हर कार एक टीम के रूप में परफॉर्म करती दिखी। बेस्ट स्लोगन, बेस्ट कार डेकॉर जैसे कांटेस्ट के साथ ही हर कार को प्रिंटेड क्लू और रूट मैप दिया गया जिसको समझते हुए टीम्स आगे बढ़ती गई।
शहर के झालाना लेपर्ड सफारी पार्क, अमर जवान ज्योति, डियर पार्क, रविंद्र मंच, राज मंदिर, सिटी पैलेस, जल महल जैसे 15 अलग चेक पॉइंट्स तैयार किए गए, जहां सबसे कम किलोमीटर में सभी चेक पॉइंट्स पार कर के आई टीम विनर घोषित हुई। हंट का समापन आमेर में हुआ, जहां बच्चों के लिए डिज्नी कार्टून कैरेक्टर, बलून डेकोरेशन का आयोजन किया गया।
इसी के साथ विजेताओं के नाम घोषित हुए जिसमें पहले स्थान पर गौरव केडिया, दूसरे पर रुचिता और आशुतोष मालू और तीसरे स्थान पर अलोक अग्रवाल, अंशुल गुप्ता, मधुर बरडिया रहे। वहीं बेस्ट स्लोगन और बेस्ट कार डेकोरेशन के विजेता सोनिया रोहित माहेश्वरी, बेस्ट कार डेकोरेशन – कनिष्क दत्ता और सुजाता भंडारी रहे।
कार्यक्रम के आयोजन के बारे में इम्पीरियल क्लब के डायरेक्टर गौरव बरडिया ने बताया कि कोविड आपदा के चलते बच्चों ने अपना सारा समय घर में बिताया है ऐसे में उनकों मानसून के आनंद के साथ ही बच्चों को अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए आउटडोर एक्टिविटीज करना का भी मौका मिला। इस आयोजन के लिए हमने आयोजन में हिस्सा लेने वाले सभी क्लब मेंबर्स के सेनिटाईज़ेशन को लेकर सभी गवर्नमेंट गाइड लाइन्स फॉलो की। जिसके चलते सभी गाड़ियों में सेनिटाइज़ उपलब्ध करवाया गया साथ ही सोशल डिस्टन्सिंग, मास्क को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों ने कार में ही रहते हुए अपने टास्क पूरे किए। अंत में सभी पार्टिसिपेंट्स को मसाला मिनिस्ट्री की ओर से फ़ूड हैंपर्स और अनन्तया डेकॉर की ओर से फ्रेग्नेंट मास्क और फ्रेंडशिप बैंड्स वितरित किए।