महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड ने 30 जून 2020 को समाप्‍त तिमाही के अपने परिणामों की घोषणा की

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 04 अगस्त 2020 महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (”एमएचआरआईएल”), जो भारत का प्रमुख लीजर हॉस्पिटैलिटी प्रदाता है, ने 30 जून, 2020 को समाप्‍त तिमाही के अपने स्‍टैंडअलोन व समेकित वित्‍तीय परिणामों की आज घोषणा की।

परिणामों के बारे में टिप्‍पणी करते हुए, महिंद्रा हॉलिडेज एवं रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, कविंदर सिंह ने कहा, हमारे स्‍टैंडअलोन परिणाम हमारे बिजनेस मॉडल आंतरिक शक्ति और लचीलेपन को दर्शाता है, जो कि परंपरागत हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र से काफी अलग है। 258,000 से अधिक के सामूहिक सदस्‍य आधार ने लगातार अनेक वार्षिकी राजस्‍व प्रवाह सुनिश्चित किया है। खर्च को नियंत्रित करने हेतु समय से उठाये गये कदमों के चलते परिचालन मार्जिन बेहतर हुआ है और कर-पश्‍चात मुनाफे में 47 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि हुई है। हमारी नकद स्थिति 776 करोड़ रु. के साथ सहज बनी हुई है।”

आगे, यूरोपीय परिचालनों के बारे में टिप्‍पणी करते हुए, उन्‍होंने बताया, ”हमारी यूरोपीय अनुषंगी, हॉलिडे क्‍लब रिसॉर्ट के जून’20 के परिचालन अच्‍छी तरह से शुरू हो गये हैं और महीने के लिए पॉजिटिव एबिटा दिया है। समेकित स्‍तर पर, हमने 49.8 करोड़ रु. का एबिटा दर्ज कराया है और एबिटा में 67 आधार अंकों का सुधार हुआ है।”

स्‍टैंडअलोन परिणाम – वित्‍त वर्ष’21 की पहली तिमाही

वित्‍त वर्ष’21 की पहली तिमाही की कुल आय 196.5 करोड़ रही, जबकि वित्‍त वर्ष’20 की पहली तिमाही में यह 264.8 करोड़ रु. थी

वित्‍त वर्ष’21 की पहली तिमाही का कर-पूर्व मुनाफा 36.3 करोड़ रु. रहा, जबकि वित्‍त वर्ष’20 की पहली तिमाही में यह 28.5 करोड़ रु. था

वित्‍त वर्ष’21 की पहली तिमाही का कर-पश्‍चात मुनाफा 28.6 करोड़ रु. रहा, जबकि वित्‍त वर्ष’20 की पहली तिमाही में यह 18.2 करोड़ रु. था

हॉलिडे क्‍लब रिसॉर्ट्स, Oy – वित्‍त वर्ष’21 की पहली तिमाही (फिनिश गैप के अंतर्गत)

वित्‍त वर्ष’21 की पहली तिमाही का टर्नओवर 12.7 मिलियन यूरो रहा, जबकि वित्‍त वर्ष’20 की पहली तिमाही में यह 37.0 मिलियन यूरो था

वित्‍त वर्ष’21 की पहली तिमाही में 4.8 मिलियन यूरो का घाटा (कर-पश्‍चात) हुआ, जबकि वित्‍त वर्ष’20 की पहली तिमाही में 1.7 मिलियन यूरो का घाटा (कर-पश्‍चात) हुआ था

समेकित परिणाम – वित्‍त वर्ष’21 की पहली तिमाही

वित्‍त वर्ष’21 की पहली तिमाही का समेकित टर्नओवर 325.2 करोड़ रु. रहा, जबकि वित्‍त वर्ष’20 की पहली तिमाही में यह 626.1 करोड़ रु. था

वित्‍त वर्ष’21 की पहली तिमाही का समेकित एबिटा 49.8 करोड़ रु. रहा, जबकि वित्‍त वर्ष’20 की पहली तिमाही में यह 91.7 करोड़ रु. था

31 जुलाई 2020 को, एमएचआरआईएल के 20 रिसॉर्ट्स फिर से खुल गये हैं। यात्रा से जुड़े प्रतिबंध में छूट मिलने के बाद हमारे सदस्‍यों द्वारा छुट्टियां मनाना शुरू करने के साथ, हमें हमारी ऑक्‍यूपैंसीज के बढ़ने का अनुमान है। कंपनी के लिए अपने सभी कर्मचारियों और सदस्‍यों का स्‍वास्‍थ्‍य, सुरक्षा एवं कल्‍याण सर्वोपरि है। हमने हमारे रिसॉर्ट्स के लिए क्‍लब महिंद्रा ”सेफस्‍टे” प्रोग्राम को सावधानीपूर्वक डिजाइन किया है और सर्वोत्‍तम कोटि की स्‍वच्‍छता एवं सुरक्षा मानक सुनिश्चित किये हैं जो अनुपालन हेतु तय मानकों से काफी बढ़कर है।

हॉलिडे क्‍लब रिसॉर्ट्स में, 31 जुलाई, 2020 तक 33 में से 30 रिसॉर्ट्स खुल चुके हैं। फिनलैंड में घरेलू पर्यटन गर्मी के छुट्टियों के दौरान काफी तेजी से बढ़ा है और दूसरी तिमाही के परिचालन प्रदर्शन में काफी सुधार की अपेक्षा है।

प्रबंधन का मानना है कि कंपनी के पास पर्याप्‍त तरलता है और इसके लचीले बिजनेस मॉडल इस मुश्किल समय से निपटने में मदद मिलेगी।

महिंद्रा हॉलिडेज ऐंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के विषय में

लीजर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में भारत में अग्रणी, महिंद्रा हॉलिडेज ऐंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल), प्राथमिक रूप से वैकेशन ओनरशिप मेंबरशिप्स के जरिए गुणवत्तापूर्ण फैमिली हॉलिडे उपलब्ध कराता है। हालांकि क्लब महिंद्रा फ्लैगशिप ब्रांड है, कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले अन्य ब्रांड्स हैं – महिंद्रा फनडेज और स्वास्थ स्पा। 31 मार्च 2020 को, देश-विदेश में एमएचआरआईएल के रिसॉर्ट्स की संख्‍या 70 रही और इसके अनुषंगी, हॉलिडे क्‍लब रिसॉर्ट्स ओवाई, फिनलैंड – जो कि यूरोप की एक प्रमुख वैकेशन ओनरशिप कंपनी है, के रिसॉर्ट्स की संख्‍या 33 रही जो फिनलैंड, स्वीडन एवं स्पेन में हैं।

www.clubmahindra.com पर जाएं।

 

महिन्द्रा के विषय में

महिन्द्रा समूह 19.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाला कंपनियों का संघ है, जो नये-नये मोबिलिटी समाधानों के जरिए और ग्रामीण समृद्धि, शहरी रहन-सहन को बढ़ाते हुए, नये व्यवसायों को प्रोत्साहन देकर और समुदायों की सहायता के जरिए लोगों को राइज अर्थात़ उत्थान करने में सक्षम बनाता है।इसका ट्रैक्टर, उपयोगिता वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी और वैकेशन ओनरशिप में अग्रणी स्थान है और यह वॉल्युम की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है। कृषि-व्यवसाय, एयरोस्पेस, कल-पुर्जे, परामर्श सेवाओं, प्रतिरक्षा, ऊर्जा, औद्योगिक सेवाओं, लॉजिस्टिक्स, जमीन-जायदाद, खुदरा, इस्पात और दोपहिये उद्योगों में महिन्द्रा की महत्वपूर्ण मौजूदगी है। इसका मुख्यालय भारत में है। महिन्द्रा में 100 से अधिक देशों में 2,56,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।

About Manish Mathur