Edit-Swadesh Kapil
अलवर 1 अगस्त 2020 – जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आनंदी के द्वारा कोरोना संक्रमण के व्यापक फैलाव को देखते हुए शहर में 14 दिन का लॉक डाउन कोतवाली थाना क्षेत्र में लगाया गया है। आज शुक्रवार सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शिव लाल बेरवा के सानिध्य में कंपनी बाग से पुलिस की तीसरी आंख ड्रोन कैमरा उड़ाकर गली मोहल्लों में एकत्रित हुए 5 से अधिक लोगों पर निगरानी करते हुए तस्वीरें कैद की। वही कंट्रोल रूम पर सूचना देकर ऐसे लोगों को पाबंद कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में किए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस सुबह 7 से 11बजे तक की छूट में भी लोगों को गाइडलाइन की पूरी तरह पालना करवा रही है। जो भी गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन कर रहा है उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। निगरानी के साथ साथ पुलिस ने ड्रान कैमरे का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। यह ड्रोन कैमरा कंपनी बाग में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा और कोतवाल की मौजूदगी में उड़ाया गया। कार्यवाहक शहर कोतवाल रघुवीर शरण भी खुद कम्पनी बाग में इसकी निगरानी कर रहे है। यह ड्रोन कैमरा कोतवाली थाना क्षेत्र में सात से ग्यारह बजे के बीच घरों से निकलने वाले लोगों पर निगरानी कर रहा है। निगरानी के दौरान मोहल्ले में जहा पांच से अधिक लोग एकत्रित ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है तथा बिना मास्क के घर से बाहर घूम रहे हैं। उनकी तुरंत सूचना कंट्रोल रूम के साथ संबंधित बीट में तैनात इलाके के पुलिस जाब्ते को दी जा रही है । ताकि वह वहां पहुंच कर कार्रवाई कर सकें। कार्यवाहक शहर कोतवाल रघुवीर शरण ने कहा की लॉकडाउन के दौरान भी लोगों को गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा और जिसने भी ऐसा किया उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।