Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 17 अगस्त 2020 – आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया की देश के महान पर्व 74 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष वैभव गहलोत ने आरसीए कार्यालय ( आरसीए अकादमी ) परिसर में तिरंगा फहराया व समस्त देश-प्रदेश वासियों व खेल जगत को हार्दिक बढ़ाई व शुभकामनाएं दी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुरुआत में आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा व कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी ने आरसीए अध्यक्ष का बुके देकर स्वागत किया।
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया व उपस्थित सभी ने राष्ट्रीय गान जन-गण-मन गाया।
समारोह में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की धर्मपत्नी हिमांशी गहलोत , उनकी बेटी काश्विनी , आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी, आरसीए सलाहकार पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जी एस संधू , आरसीए जिला संघ के सुभाष जोशी , सुशील शर्मा , राजेश भड़ाना , मो इक़बाल , राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रसिडेंट राजीव खन्ना , आरसीए के अंकित शर्मा , अखिलेश मित्तल , तापोश चटर्जी , रामप्रकाश , मनीष शर्मा सहित ऑफिस व ग्राउंड स्टाफ मौजूद था।
इस अवसर पर आरसीए अध्यक्ष ने बीसीसीआई की गाइडलांइन के अनुसार जल्द ही राजस्थान क्रिकेट संघ के घरेलू क्रिकेट सत्र की प्रतियोगिताओं व अन्य गतिविधियों के आयोजन की उम्मीद जताई।
समारोह के बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व सचिव महेंद्र शर्मा ने क्यूरेटर व ग्राउंड स्टाफ से स्टेडियम व आरसीए अकादमी मैदान के रखरखाव व तैयारियों को लेकर चर्चा की व् उन्हें निर्देश दिए की दोनों मैदानों को आगामी क्रिकेट सत्र के लिए पूर्ण रूप से तैयार रखें साथ ही वैभव गहलोत ने राज्य की युवा महिला खिलाडियों से आगामी क्रिकेट सत्र के लिए उनकी तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा आरसीए स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए।