Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 16 सितम्बर 2020 – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को प्रातः अपने राजकीय निवास पर कोरोना महामारी से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए नारायणा हरदयाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराये गए 5 वेंटीलेटर्स का सांकेतिक शुभारंभ किया। इन वेन्टीलेटर्स को आरयूएचएस में स्थापित किया जायेगा ।
डॉ. शर्मा ने नारायणा हरदयाल चैरिटेबल ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में नारायणा हैल्थ ग्रुप के इस कदम से गंभीर मरीजों के बेहतर इलाज में काफी मदद मिलेगी।
नारायणा हॉस्पिटल की जोनल क्लिनीकल डायरेक्टर डॉ. माला ऎरन ने बताया कि संयुक्त प्रयासों से ही हम कोरोना महामारी को हराने में सक्षम होंगे। देशभर में अलग-अलग प्रदेश सरकारों को वेंटीलेटर्स प्रदान कर मदद कर रही हैं।