Ravi Mudgal, Editor
मुम्बई, 1 सितंबर 2020। न्यू नॉर्मल के वर्तमान दौर में कस्टमर्स को और बेहतर सर्विसेज उपलब्ध करवाने के लिए एक्सिस बैंक ने एक फुल पावर डिजिटल बचत खाता सुविधा लॉन्च की है। इस सेविंग अकाउंट को चार सरल चरणों में वीडियो केवाईसी के साथ तुरंत खोला जा सकता है।
इस लॉन्च के मौके पर बैंक के डिजिटल बैंकिंग सेगमेंट के हैड समीर शेट्टी ने कहा कि डिजिटल सर्विसेज को लेकर वर्तमान दौर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस फुल पावर डिजिटल सेविंग अकाउंट सर्विस की शुरुआत की गई है। इस सर्विस का उपयोग करते हुए कस्टमर्स आसानी से सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं, साथ ही बैंक की विभिन्न सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं।
मौजूदा दौर की जरूरतों को समझते हुए बैंक ने इस प्रोडक्ट को इस तरह डिजाइन किया है कि इस खाते के माध्यम से बैंक की 250 से अधिक सुविधाओं तक पहुंच आसान तो होगी ही, साथ ही कस्टमर्स को एक वर्चुअल (ई) डेबिट कार्ड भी जारी किया जाएगा।