Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 26 सितंम्बर2020- आज देश की सबसे बड़ी समस्या कोरोना है जिस्से जूझते हुए, लोगों को अवेयर करने के संदेश के साथ 27 सितंम्बर रविवार को जयपुराइट्स देश-दुनिया के 3000 से अधिक साइकिलिस्ट के साथ वर्चुअल साइक्लिंग करेंगे। निदेशक, जयपुर रनर्स क्लब, मुकेश मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक महामारी से बचाव और फिट रहने के अवेयरनेस ड्राइव के साथ ए.आर.एल रोटरी जयपुर साइक्लोथॉन का आयोजन इस साल वर्चुअल थीम पर रोटरी क्लब जयपुर सिटिज़न, जयपुर रनर्स क्लब, ए.आर.एल इंफ्राटेक लिमिटेड, आर्गेनिक सनराइज नेचुरल, आर्गेनिक फार्मर्स प्रोडूसर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, जयपुर स्मार्ट सिटी व राजस्थान एसोसिएशन ऑफ यूनाइटेड किंगडम के सहयोग द्वारा किया जा रहा है।
रोटरी क्लब जयपुर सिटिज़न के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3054 के राजस्थान और गुजरात के सभी क्लब इस इवेंट में भाग लेंगे व इस साल 25 राज्यों, जैसे राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, पंजाब, हरियाणा आदि और 5 देश जैसे यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभागी भी जयपुर साइक्लोथॉन में हिस्सा ले रहे है। साइक्लोथोन सुबह 4ः00 बजे बाद से दोपहर 12ः00 बजे तक वर्चुअलि आयोजित होगा। कार्यक्रम मे साइकिलिस्ट द्वारा वर्चुअल साइक्लिंग करेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित करने की कोशिश होगी।
चेयरमैन, भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ, डॅा. अतुल गुप्ता ने बताया कि ज़ैविक उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग हमारे इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाने के साथ हमारे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखता है इस संदेश को जन जन तक पहुँचाने के लिए भारतीय ज़ैविक किसान उत्पादक संघ से जुड़े किसान गाँव ढ़ानियों में साइक्लिंग करेंगे।
चेयरमैन, आयोजन कमेटी, सुधीर जैन गोधा ने बताया कि साइकिलिस्ट साइक्लोथोन में 2 किमी, 5 किमी, 10 किमी, 20 किमी, 30 किमी, 50 किमी और 100 किमी की 7 कैटिगोरीज़ मे़ं रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। साइकिलिस्ट को अपनी साइक्लिंग की जानकारी रजिस्ट्रेशन के बाद गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर एक एप्लीकेशन ‘वीगोर‘ के द्वारा देनी होगी। जिसके इस्तेमाल करने की जानकारी रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद साइकिलिस्ट को उसके रजिस्टर्ड ईमेल पर मिलेगी। फोर्टी, क्रेडाई, एस एम् एस डॉक्टर्स एसोसिएशन, राजस्थान पुलिस, जेइसीआरसी विश्व विद्यालय जयपुर, जिला वैश्य फेडरशन सेन्ट्रल, जैन सिटिज़न फाउंडेशन, राजस्थान हॉस्पिटल और एसजीएम आउटडोर इवैंट के सहयोगी हैं।