न्यू नॉर्मल के इस दौर में लोगों के समर्थन में खड़े होना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी – प्रशांत कुमार, एमडी और सीईओ, येस बैंक

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 16 सितम्बर 2020 – अब जबकि देशभर में न्यू नॉर्मल को तेजी से अपनाया जा रहा है और देश की अर्थव्यवस्था भी गति पकड़ती जा रही है, ऐसे में येस बैंक ने छोटे कारोबारियों और समुदायों के प्रति अपनी सामूहिक जिम्मेदारी को स्वीकार किया है और कहा है कि आने वाले कल को गले लगाते हुए हमें नए परिवर्तनों के अनुकूल खुद को तैयार करना होेगा।

येस बैंक के एमडी और सीईओ श्री प्रशांत कुमार कहते हैं, ‘‘हमने मार्च, 2020 में परिवर्तन की अपनी यात्रा शुरू की, जब मुझे येस बैंक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। और अब पांच महीने बाद मैं कह सकता हूं कि व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों तरह से यह सफर किसी हद तक उम्मीदों को पूरा करने वाला रहा है। येस बैंक जैसी एक संस्था के निर्माण के लिए एक ईमानदार प्रयास का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है। साथ ही, इसमें बैंक के ग्राहकों और कर्मचारियों का भी भरपूर समर्थन मिला, जो बैंक को एक मजबूत संस्थान में बदलने के लिए अपनी उल्लेखनीय जिम्मेदारी और संकल्प दिखा रहे हंै।‘‘

‘‘येस बैंक अपने ग्राहकों और हितधारकों की भागीदारी के साथ आने वाले कल के लिए खुद को तैयार करने में सबसे आगे रहता है, साथ ही नए दायित्वों से जुड़ी संभावनाओं की खोज करने में भी बैंक हमेशा आगे रहा है।‘‘

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस नई प्रेरक यात्रा के लिए तैयार होने के बाद, बैंक सभी हितधारकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लेकर पूरी तरह सचेत है। एक संगठन के रूप में, हमने अब तक महत्वपूर्ण परिवर्तन देखा है, जिससे हम अपनी यात्रा को जारी रखते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं।‘‘

न्यू नॉर्मल के इस दौर में बैंक छोटे कारोबारों और समुदायों को सपोर्ट करना जारी रखेगा, ताकि वे आगे बढ़ सकें। एक जिम्मेदार समुदाय के सदस्य के रूप में, येस बैंक पूरी तरह तैयार है और यह सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास जारी रखता है कि हर स्थिति में ग्राहकों को सपोर्ट किया जाए।

 

About Manish Mathur