Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 23 सितंबर 2020 – मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) के बायोसाइंसेज विभाग ने डायरेक्ट्रेट ऑफ एडमिशन के सहयोग से हाल ही में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग सेशन – द नेक्स्ट बूम इन बायोलॉजिकल साइंसेज, ए गोल्डन पाथ फॉर टूमोरॉस जॉब्स का आयोजन किया। इस सेशन में लगभग 200 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए जिन्होंने बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबियल तकनीकों से जुड़े हुए विभिन्न कैरियर ऑप्शन्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कुछ पूर्व एवं वर्तमान छात्रों तथा उनके अभिवावकों द्वारा भी अपने अनुभव साझा किए गए।
अनुभवी प्रोफेसर्स एवं इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट से चर्चा करके सभी छात्रों ने संबंधित शाखाओं में उपलब्ध विकल्पों को समझा जिनका वे चुनाव कर सकते हैं। उन्हें प्रख्यात वक्ताओं श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, श्री प्रशांत गोस्वामी, पावनी रेखी और अन्य रिसर्च स्कॉलर्स के साथ-साथ छात्रों के साथ संवाद करने का भी अवसर मिला।
डॉ. नितेश कुमार पोद्दार ने डॉ. अनूप कुमार मुखोपाध्याय (एफओएस के डीन); डॉ. ललिता लेदवानी (निदेशक, एसबीएस), डॉ. अभिजीत सिंह (प्रमुख, बायोसाइंसेज), डायरेक्ट्रेट ऑफ एडमिशन और अन्य संकायों, वक्ताओं, प्रतिभागियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। करियर और प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी बायोसाइंसेस वेबसाइट पर देखी जा सकती है: https://jaipur.manipal.edu/fos/schools-faculty/schools-list/sobs/dept-of-biosciences.html