Edit-Swadesh Kapil
अलवर 1 सितंबर 2020 – बिजली के बिलों में की गई बेतहाशा वृद्धि को लेकर भाजपा के प्रांतीय आह्वान पर आज शहर के बिजली घर चौराहे पर स्थित विद्युत कार्यालय पर धरना दिया गया और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया ।इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नरूका ओर शहर विधायक संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं पार्षदों ने हिस्सा लिया। धरने के बाद जीएसएस पर मौजूद प्रभारी अभियंता को एक ज्ञापन दिया गया और साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि आज लोगों की हालत लॉकडाउन के बाद बहुत खराब हो चुकी है और ऐसे मे सरकार ने बिलो में अनावश्यक चार्ज लगा दिए है जिससे लोग बिजली का बिल देने में सक्षम नहीं है।सरकार ने लोक डाउन के वक्त यह घोषणा की थी की वह बिजली के बिल स्थगित करेगी जबकि भाजपा और जनता की मांग थी की स्थगित नहीं बल्कि बिजली के बिल माफ किए जाए क्योंकि रोजगार धंधे लॉकडाउन में सबके खत्म हो चुके हैं और लोग आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सरकार तानाशाही पूर्वक फैसले लेकर बिजली के बिलों में अनाप-शनाप चार्ज लगा रही है जिससे आज एक यूनिट का भाव बीस से पच्चीस रुपए पड़ रहा है । आम आदमी पांच महीने तक बेरोजगारी के बाद कैसे बिल दे पाएगा उसकी समझ से बाहर हो रहा है। कई प्रतिष्ठान तो ऐसे हैं जो
5 महीने से बंद पड़े हैं लेकिन इसके बावजूद उनको इकट्ठे बिल थमा दिए गए हैं उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतरी हुई है और लोगों को लूटने में लगी हुई है। विधायक ने बताया कि आज जिले में कुल मिलाकर सात जगह इस तरह के विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए है।