Edit- Swadesh Kapil
अलवर, 1 सितंबर 2020। अलवर की उद्योग नगर थाना पुलिस एवं डीएसपी की टीम ने पांच साल से फरार ढाई हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गोविंदगढ़ थाने में दर्ज मुकदमे में एक आरोपी राजू विगत पांच साल से फरार चल रहा था जिस पर अलवर जिला पुलिस ने ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी पर रेप का आरोप है। इसके साथ ही पुलिस ने ईनामी बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई को तेज कर दिया है।
लोकल एक्ट की कार्रवाई से बदमाशों में मचा हड़कंप
अलवर जिला पुलिस ने एक अभियान चलाकर स्पेशल और लोकल एक्ट में अब तक करीब 927 मुकदमे दर्ज किए हैं। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अलवर जिला पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मादक पदार्थ जुआं, आबकारी और सट्टे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। विगत जुलाई माह में 927 मुकदमें दर्ज किए गए हैं जो पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। उन्होंने बताया कि अलवर पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।