Edit- Swadesh Kapil
अलवर, 1 सितम्बर। अलवर जिला पुलिस द्वारा कोरोना पॉजिटिव संक्रमित व्यक्तियों के समस्या एवं उनके समाधान के लिए शुरू की गई ई- सुनवाई की सफलता के बाद अब आईजी जयपुर रेंज ने भी इस सुनवाई ई समाधान की शुरुआत की है। अलवर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अलवर पुलिस द्वारा 7 अगस्त से अब तक तीन ई सुनवाई की जा चुकी है जिसमें अलवर ही नहीं, राजस्थान और देश से बाहर रहने वाले कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान किया गया।
इस नवाचार के बाद आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर ने भी अब ई सुनवाई और ई समाधान की व्यवस्था शुरू की है जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवाचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेंज के सभी जिलों के परिवादी अपनी समस्या आईजी तक पहुंचा सकते हैं। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जो परिवादी जयपुर से दूर हैं, वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके लिए आईजी जयपुर की ओर से एक वॉट्सएप नंबर शेयर किया गया है जो फेसबुक आईडी से जुड़ा हुआ है। इसे शेयर करने के बाद स्वतः ही परिवादी उनके वॉट्सएप नंबर से जुड़ जाता है और अपनी समस्या का समाधान पा सकता है।