Edit-Sohan lal
बसवा 02 सितम्बर 2020 – बसवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झरे वालों की ढाणी के फुलेला राजस्व गांव में अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे के पास फुलेला बस स्टैंड पर सामुदायिक भवन में राजकीय पशुधन विकास केंद्र लगभग 5 वर्ष से चल रहा है राजकीय पशुधन विकास उपकेंद्र को समय पर ग्राम पंचायत में भवन के लिए जमीन नहीं मिलने पर भवन नहीं बनाया गया पूर्व में फुलेला राजस्व गांव ग्राम पंचायत करनावर में था
लेकिन नई ग्राम पंचायत बनने के बाद पशुधन विकास उपकेंद्र नई ग्राम पंचायत झ झरवालों की ढाणी में चला गया लेकिन पूर्व में भी करनावरग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा भवन के लिए जमीन नहीं दी गई थी जिसके कारण जनता को पूरी तरह से पशुधन विकास उप केंद्र का फायदा नहीं मिल पा रहा है इस समय पशुधन विकास केंद्र फुलेला में पशुधन सहायक सुरेश कुमार गुर्जर सामुदायिक भवन में बैठकर अपना कार्यालय चला रहे हैं लेकिन सामुदायिक भवन के चारों तरफ से जर्जर हालत में हो चुका है समुदाय भवन के अंदर भी दीवार टूट चुकी है
कभी भी हादसा हो सकता है लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण पशुधन विकास उप केंद्र के हालात खराब है इस संबंध में भारतीय कांग्रेस आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल मीणा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भवन के लिए जमीन दिलाने की मांग की है जिससे भवन बनने पर क्षेत्र की गरीब जनता को समय पर अपने जानवरों का इलाज कराने का लाभ मिल सकता है लेकिन ग्राम पंचायतों की खींचतान के कारण भवन के लिए आज तक जमीन नहीं मिली है जबकि पशुधन सहायक सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को विभाग को ग्राम पंचायत को भी भवन बनाने के लिए जमीन के लिए अवगत करा दिया है
लेकिन अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं हुई है सुरेश कुमार ने बताया कि जमीन मिलने पर विभाग भवन बनाने के लिए तैयार है लेकिन भवन नहीं बनने से केंद्र के हालात खराब हैं बुरी स्थिति में बैठकर दरवाजे के पास बैठकर केंद्र को चलाना पड़ रहा है जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है इस संबंध में विभाग के संयुक्त निदेशक निरंजन शर्मा ने बताया कि जमीन मिलने पर तुरंत प्रभाव से केंद्र के लिए भवन बना दिया जाएगा और जमीन के लिए कोशिश कर रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों को केंद्र का लाभ मिल सके समय पर अपने जानवरों का इलाज करा सके