Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 28 सितम्बर 2020 – उपभोक्ताओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, वी ने एक अनूठे उपभोक्ता अभियान की शुरूआत की है। अपने नए नेटवर्क- गीगानेट पर उपभोक्ताओं से फीडबैक प्राप्त करने के उद्देश्य के साथ वी, वी ऐप के माध्यम से उपभोक्ताओं को फीडबैक देने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। उपभोक्ताओं से मिलने वाले हर फीडबैक के लिए उन्हें रोचक और मज़ेदार रिवाॅर्ड दिया जाएगा।
इस नए उपभोक्ता अभियान के तहत वी के नए एवं मौजूदा उपभोक्ता नेटवर्क के बारे में अपने अनुभव पर फीडबैक देकर आकर्षक रिवार्ड पा सकते हैं।
सभी मोबाइल उपयोगकर्ताओं को वी के साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हुए अवनीश खोसला-मार्केटिंग डायरेक्टर, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम आज के संदर्भ में सशक्त और सहज नेटवर्क के महत्व को समझते हैं, जहां उपभोक्ता इंटरनेट पर पहले से अधिक समय बिता रहे हैं। उपभोक्ताओं को जीवन में कुछ बेहतर करने और उज्जवल कल की ओर आगे बढ़ने में मदद करने के लिए हमने वी का लाॅन्च किया। इसी दिशा में एक कदम ओर बढ़ाते हुए हमने देश में सबसे आधुनिक और सशक्त 4ळ नेटवर्क ळप्ळ।दमज की घोषणा की है, जो 24ग7 हाईस्पीड 4ळ कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है। आज इस प्रोग्राम के लाॅन्च के साथ हम सभी उपभोक्ताओं को आमंत्रित कर रहे हैं कि नेटवर्क के बारे में अपना कीमती फीडबैक दें और बदले में रिवार्ड पाएं। हम सभी उपभेाक्ताओं को इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
इस प्रोग्राम में कैसे हिस्सा लें और निश्चित रूप से रिवार्ड पाएं
मौजूदा उपभोक्ताओं केे लिए नए उपभोक्ताओं के लिए
वी ऐप खोलें।
बैनर लोकेट करें और अपना फीडबैक दें।
रेटिंग के बाद ऐप पर डिलाईट बेनेफिट की पुष्टि होगी।
वी पर जाएं।
प्ले स्टोर या आईओएस से वीऐप डाउनलोड करें।
अपना अकाउन्ट बनाएं और लाॅग-इन करें।
बैनर लोकेट करें और अपना फीडबैक दें।
रेटिंग के बाद ऐप पर डिलाईट बेनेफिट की पुष्टि होगी।
वी हर भारतीय को जीवन में आगे बढ़ने, बेहतर आज और उज्जवल कल के निर्माण में मदद करने हेतु प्रतिबद्ध है। यह आज के नए दौर के कनेक्टेड इकोसिस्टम के लिए है। वी भविष्य के लिए तैयार है और डिजिटल सोसाइटी को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। आने वाले महीनों में भी वी अपने उपभोक्ताओं के लिए निरंतर आकर्षक पेशकश लाता रहेगा।