Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 18 सितम्बर 2020 – दुनिया भर में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज टीवीएस रेडियाॅन के दो नए कलर्स बाज़ार में उतारे हैं। त्योहारों के सीज़न को ध्यान में रखते हुए, लाॅन्च के दो साल के अंदर ब्राण्ड के 3 लाख संतुष्ट उपभोक्ताओं से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद कंपनी ने ये दो नए कलर्स पेश किए हैं। मोटरसाइकल के सर्वश्रेष्ठ फीचर्स और इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) टेक्नोलाॅजी को रोशनी में लाने के लिए ब्राण्ड ने नएधाकड़ विज्ञापन का लाॅन्च भी किया है, ये नए फीचर्स मोटरसाइकल की माइलेज को बेहतर बनाकर शानदार ड्राइव का अनुभव प्रदान करते हैं।
धाकड़ सीरीज़ के तहत नए दो नए कलर्स- रीगल ब्लू और क्रोम पर्पल लाॅन्च किए गए हैं।
इस अवसर पर श्री अनिरुद्ध हल्दर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट (मार्केटिंग)-कम्यूटर मोटरसाइकल, स्कूटर्स एण्ड कार्पोरेट ब्राण्ड ने कहा, ‘‘3 लाख से अधिक भारतीय परिवार टीवीएस रेडियाॅन के संतुष्ट उपभोक्ता हैं। वे इसके सर्वश्रेष्ठ फीचर्स एवं मजबूत उपभोक्ता-उन्मुख डिज़ाइन से बेहद प्रभावित हैं। हमें विश्वास है कि ब्राण्ड के दो नए कलर्स को भी उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी। देश के मध्यमवर्गीय युवाओं को लुभाने के लिए हम नया ‘‘धाकड़’’ विज्ञापन भी लेकर आए हैं जो बताता है कि कैसे टीवीएस रेडियाॅन की टेक्नोलाॅजी पहले से कहीं बेहतर माइलेेजके साथ राइडिंग का शानदार अनुभव प्रदान करती है। उपभोक्ताओं से मिली शानदार प्रतिक्रिया ने ही हमें रेडियाॅन ‘धाकड़’ अभियान के लिए प्रेरित किया है।’’
टीवीएस रेडियाॅन मजबूत मैटल बाॅडी, सशक्त स्टाइल, बेहतरीन आराम और उपभोक्ता उन्मुख डिज़ाइन का शानदार संयोजन है, जो मजबूती के साथ-साथ बेहद भरोसेमंद भी है। मोटरसाइकल अपने वर्ग में 20 सर्वश्रेष्ठ फीचर्स केे साथ आती है, जिसमें शमिल हैं- सेगमेन्ट में सबसे बड़ी सीट, डीआरएल से युकत क्रोम बेज़ल हैडलैम्प, कार जैसा स्पीडोमीटर, रिब्ड थाई पैड्स से युक्त स्टाइलिश पेट्रोल टैंक, सोलिड सस्पेंशन आदि। सीट की सही उंचाई, ज़्यादा ग्राउण्ड क्लीयरेन्स, लम्बा व्हीलबेस और हैण्डी फंक्शनल फीचर्स जैसे यूएसबी चार्जिंग स्पाॅट एवं सुविधाजनक पिलियन ग्रैब रेल राइडिंग को और भी अधिक सुविधाजनक बनाते हैं।
टीवीएस रेडियाॅन नेक्स्ट जैन इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलाॅजी (ET-Fi) के साथ आती है, जो 15 फीसदी बेहतर माइलेज देती हैं, इंजन के परफोर्मेन्स को बेहतर बनाकर राइड को आसान एवं सुविधाजनक बनाती है। इसका 109.7 सीसी इंजन 6.03 kW (8.08 bhp) @7350 rpm की अधिकतम पावर और 8.7 Nm @ 4500 rpm का अधिकतम टोर्क देता है।
मोटरसाइकल दो वेरिएन्ट्स में उपलबध है- बेस एवं कम्यूटर आॅफ द ईयर (COTY) स्पेशल एडीशन। बेस वेरिएन्ट राॅयल पर्पल, पर्ल व्हाईट, गोल्डन बैज, मैटल ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, वोल्कैनो रैड और अब रीगल ब्लू में उपलब्ध है। ब्व्ज्ल् स्पेशल एडीशन क्रोम ब्लैक, क्रोम ब्राउन और अब क्रोम पर्पल में उपलब्ध है। टीवीएस रेडियाॅन की कीमत रु 59,942 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
‘‘धाकड़’’ विज्ञापन https://www.youtube.com/watch?v=maynZ41ouu8