जलदाय विभाग नहीं ले रहा है सुध प्रस्ताव पारित फिर भी नहीं डाली नल की पाइप लाइन

Edit- Swadesh Kapil
सोडावास(अलवर) 1 सितंबर 2020 –  सरकार विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए कर्मचारियों  व अधिकारियों को दिशा निर्देश तो करती है ।  लेकिन मुण्डावर उपखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जसाई में पेयजल टंकी तो बन चुकी है ।  आधे गांव में नलों की लाइन डाल दी गई है । आधे गांव अभी इस सुविधा से वंचित है ।  जिसके चलते ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है । उधर अधिकारियों का मानना है कि स्टेट हाईवे 52 सड़क निर्माण होने के कारण नल की पाइप लाइन नहीं डाली ।  जिसके चलते आधे गांव में पानी आ रहा है एवं आधा गांव पेयजल का इंतजार कर रहा है ।
ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा शासन में मुण्डावर विधायक स्वर्गीय धर्मपाल चौधरी ने गांव की समस्या  को देखते हुए गांव में पेयजल टंकी एवं भूमिगत पाइप लाइन डलवाई । जो जनता जल योजना के तहत आती है । मगर अधिकारियों की लापरवाही के चलते पूरे गांव में नल की पाइप लाइन नहीं बिछाई गई । जिसके चलते गांव में  पेयजल संकट का सामना ग्रमीणो को करना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने आधे गांव में नल की पाइप लाइन बिछाने की प्रशासन से मांग की है ।

About Manish Mathur