Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 09 अक्टूबर 2020 आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने आदित्य बिरला सन लाइफ स्पेशल अपॉर्च्युनिटीज़ फंड लॉन्च किया है जो एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है और स्पेशल सिचुएशन्स थीम का पालन करती है. हर अर्थव्यवस्था, उद्योग या व्यवसाय को अलग अलग समय पर अनोखी गतिविधियों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इन घटनाओं के परिणामस्वरूप असाधारण बाजार के परिदृश्य या विशेष स्थितियाँ उत्पन्न होती हैं और जो कंपनियाँ और व्यवसाय इन स्थितियों को पार करके तरक्की करते हैं, वही बाजार द्वारा प्रदान की गई विशेष संभावनाएँ होती हैं. एक तरह से स्पेशल अपॉर्च्युनिटीज़ एक सदाबहार थीम है क्योंकि ये हमेशा बाजार का हिस्सा रहती है. मैनेजमेंट में बदलाव, व्यवसाय की पुनर्रचना, विलय और अधिग्रहण, सरकारी नीति में परिवर्तन, विनियामक बदलाव, मैक्रो-इकोनॉमिक बदलाव, राजनीतिक गतिविधियाँ, वैश्विक घटनाएँ इत्यादि बातें निवेश के लिए विशेष अवसर निर्मित कर सकती हैं. हाल के समय में आत्मनिर्भर भारत, कोविड के कारण आए अवरोध, व्यापक रूप से डिजिटल तरीके अपनाना, सरकार की विनिवेश योजनाएँ, जीवनशैली में बदलाव और उपभोग की पद्धतियाँ, दमदार टेक्नोलॉजी अपग्रेड तथा अन्य जैसी बातें उभरते हुए विशेष अवसर हैं. ये घटनाएँ संयोगवश सामान्य रूप से इन स्टॉक्स की कीमत में उल्लेखनीय अव्यवस्था के साथ होती हैं और ये सामान्य रूप से अपनी उचित कीमत की तुलना में कमतर कीमत पर उपलब्ध होती हैं जो कि सुरक्षा और अच्छे निवेश के अवसरों की अच्छी मार्जिन देता है. यह फंड इन अवसरों की तलाश करेगा और इसका प्रबंधन वरिष्ठ फंड प्रबंधक अनिल शाह द्वारा किया जाएगा जिनके पास इक्विटी रिसर्च और निवेश में तक़रीबन तीन दशकों का अनुभव है. फंड प्रबंधन टीम में चंचल खंडेलवाल और विनोद भट भी शामिल हैं.
न्यू फंड पर बोलते हुए ए. बालासुब्रमण्यन, एमडी और सीईओ, आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड ने कहा:“मार्केट्स का स्टॉक खरीदने वालों को खास अवसर देने का अपना ही तरीका होता है. कभी कभी ये ग्रोथ कंपनियों के पक्ष में होता है और कभी कभी वैल्यू कंपनीज़ के पक्ष में. अनिश्चितता भरे माहौल में, अच्छी कंपनियों पर भी किसी न किसी कारण से भारी असर पड़ता है. मनी मैनेजर्स को आनेवाले समय में इन कंपनियों से उभर सकनेवाले छिपे हुए गुणों और मूल्य पर ध्यान देना होता है. एक कुशल स्टॉक खरीदार इसी प्रकार के संभावित अवसरों की तलाश में रहेगा. यह फंड ऐसी टीम द्वारा चलाया जाएगा जिसके पास ऐसे अवसरों को पहचानने और निवेश करने का अपार अनुभव है और जिनके पास ऐसे शुरुआती रूझानों को पहचानने का अच्छा ट्रैक रेकॉर्ड है. हम लोग पहले से ही एक अनिश्चितता भरे दौर के कारण एक खास स्थिति वाले मार्केट में हैं. हमारा मानना है कि नए उभरते हुए रुझानों, विद्यमान व्यवसायों को अपनाने और परिवर्तन लाने तथा कई उद्योगों में जारी बड़े एकीकरण की दृष्टि से आज मौजूद कई खास संभावनाओं से लाभान्वित होने का सही समय है.”
यह फंड अवसर की व्यापकता, भावी वृद्धि की संभावनाओं और मापने की क्षमता के आधार पर स्टॉक चयन के बॉटम अप दृष्टिकोण के ज़रिए केंद्रित पोर्टपोलियो पाना चाहेगा. यह फंड किसी भी सेक्टर और किसी भी मार्केट कैप की कंपनियों में इनवेस्ट कर सकती हैं. यह फंड कॉर्पस का 25% तक विशेष स्थितियों से जुड़ी अंतर्राष्ट्रीय संभावनाओं में भी निवेश करेगा.
“इसके अलावा, अभी बाजार में विपुल मात्रा में नकदीकरण है जो इक्विटी मार्केट्स के लिए अनुकूल है, यह सही समय हैं इन अवसरों का फायदा उठाने का और कम से कम पांच साल या अधिक समय के निवेश का लक्ष्य होना चाहिए”, कहना है