Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 21 अक्टूबर 2020 -जयपुर अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने राजस्थान के अशोक गहलोत मुख्यमंत्री एवम कलराज मिश्र राज्यपाल को एक पत्र भेजकर मांग की पावन काटोला धाम सावर केकड़ी अजमेर राजस्थान में सड़क निर्माण एवं विकास कार्य करवाए जाने हेतु आपसे प्रार्थना है कि इस धार्मिक स्थल जिसमें रामायण काल का शिलालेख है भगवान के पद चिन्हों पर काशी संवत 59 का है भगवान श्री राम महाराज दशरथ के पिंडदान करने उस कर आए थे जब सीतामढ़ी होते हुए चित्रकूट से पुष्कर आए तब इस गुफा में विराजमान हुए थे इस धार्मिक स्थल पर सभी 36 कोम का केंद्र है । इस स्थान पर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को पुराने जमाने के कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है जिससे उनको काफी परेशानियों एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इस बाबत सारी समस्याओं की जानकारी इस धार्मिक स्थल के महंत श्री राम किशोर दास जी गुर्जर सावकर घटियाली के बीच गुफा पावन कोटला धाम (मोबाइल नंबर 9929242711) के क्षेत्र के विधायक एवम राज्य सरकार के मंत्री श्रीमान आदरणीय रघु शर्मा जी से भी प्राप्त की जा सकती है ।
धाभाई ने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री एवम राज्यपाल महोदय से निवेदन है कि आवर से दहिया जोध का शावर तक सड़क निर्माण एवं विकास कार्य हेतु तुरंत प्रभाव से संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करें जिससे कि इस धार्मिक स्थल पर आने वाले सभी 36 कोम के भक्त जन जाति एवं श्रद्धालु आसानी से पहुंच सके स्थान पहाड़ी पर स्थित है।
मुख्यमंत्री एवम राज्यपाल महोदय से अनुरोध है किया कि इस धार्मिक स्थल की सड़क निर्माण समस्याएं एवम विकास कार्य समय रहते ही निवारण करने की कृपा करें ।