Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 12 अक्टूबर 2020 -आईपीएल सट्टे के खिलाफ जयपुर ats की अब तक की बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस को सूत्रों से खबर मिली थी कि रविवार को होने वाले दो बड़े मुकाबलों में देशभर में बड़े पैमाने में आईपीएल सट्टा खेला जाएगा जिसके बाद एटीएस टीम ने जयपुर, बीकानेर ,नागौर , दिल्ली और हैदराबाद में एक साथ पांच अलग-अलग स्थानों पर रेड मारकर एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैदराबाद से 7 सटोरी तो वहीं जयपुर से 7 सटोरियों को पकड़ा है। हैदराबाद से एटीएस टीम ने गणेशमल ,पंकज ,अशोक, सुरेंद्र, शांति चालानी ,शांतिलाल, भैराराम और मनोज को पकड़ा है तो वहीं जयपुर से देवेंद्र, राजेंद्र, गिरीश, उज्जवल, राहुल ,संजीव और संतोष को गिरफ्तार किया है।
अशोक राठौड़ एडीजी एटीएस एसओजी ने बताया कि सट्टे के तार मैच फिक्सिंग से भी जुड़े हो सकते हैं । पहले सूचना एटीएस को मैच फिक्सिंग की ही मिली थी जिसके बाद देश भर में अलग-अलग स्थानों पर रेड मारी गई। आरोपियों से करोड़ो का हिसाब, कंप्यूटर एलइडी लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त हुए हैं। वही नागौर जयपुर में आरोपियों ने एक ऐसी मशीन छत पर लगा रखी हुई जिससे आरोपीयो की लोकेशन ही बदल जाती थी।