Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 16 अक्टूबर 2020 -एस्सार आॅयल और गैस बिजनेस की एक इकाई एस्सार ऑयल एंड गैस एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन लिमिटेड (ईओजीईपीएल) के निदेशक मंडल ने ग्लोबल अपस्ट्रीम इंडस्ट्री के अनुभवी श्री संतोष चंद्रा को कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर के रूप में नियुक्त किया है।
ईओजीईपीएल एस्सार केपिटल की एक निवेश कंपनी है और यह अपरंपरागत हाइड्रोकार्बन क्षेत्रफल का भारत का सबसे बड़ा ऑपरेटर है। ईओजीईपीएल में एस्सार केपिटल का निवेश एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन बिजनेस में अपने निवेश पोर्टफोलियो का एक हिस्सा है जो स्वच्छ ईंधन पर तेजी से अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। कोल बेड मीथेन (सीबीएम) गैस को व्यापक रूप से इस सदी के ईंधन के रूप में देखा जाता है।
30 से अधिक वर्षों के समृद्ध अनुभव के साथ एक कुशल पेशेवर श्री संतोष चंद्रा का तेल और गैस ईएंडपी में एक शानदार रिकॉर्ड है, जो स्टार्ट-अप से लेकर रिमोट फील्ड आॅपरेशंस तक और आॅनशोर, आॅफशोर और डीप वाॅटर सेटिंग में पूरे क्षेत्र के विकास तक है। अपनी वर्तमान भूमिका में वे ईओजीईपीएल के एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन बिजनेस को विकास के पथ पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने के मिशन की अगुवाई करेंगे। साथ ही सदी के ईंधन के रूप में सीबीएम के इस्तेमाल और स्वच्छ ईंधन के रूप में इसकी मांग को लेकर रणनीतिक व्यापार योजना को लागू करने के लिए प्रेरित करेंगे।
ड्यूक यूनिवर्सिटी और इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद के पूर्व छात्र, श्री चंद्रा ने ओएनजीसी के साथ अपना करियर शुरू किया। पूर्व में वे विभिन्न लीडरशिप भूमिकाओं में केयर्न एनर्जी इंडिया से जुड़े रहे हैं। एस्सार में शामिल होने से पहले वे यूके में सबसे बड़ी स्वतंत्र तेल और गैस कंपनियों में से एक टुल्लो ऑयल पीएलसी में युगांडा में हैड आॅफ डेवलपमेंट के पद पर कार्यरत थे।
श्री संतोष चंद्रा की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए एस्सार एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन मॉरीशस के नाॅन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री बी. सी. त्रिपाठी ने कहा, ‘‘हम एस्सार परिवार में श्री चंद्रा का स्वागत करते हैं और दृढ़ता से विश्वास करते हैं कि वह हमारे सीबीएम व्यवसाय में बेहतर वृद्धि की एक लहर को और आगे बढ़ाएंगे और इसे नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। सीबीएम व्यवसाय अब चालू होने के कगार पर है और इसके बाद भारत के पूर्वी क्षेत्र के पूरे सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने में व्यापक बदलाव आएगा। प्राकृतिक संसाधनों की बात आते ही उनकी क्षमताएं बेमिसाल हो जाती हैं और निदेशक मंडल मंे उनके शामिल होने पर हमें गर्व है।‘‘
ईओजीईपीएल के नव-नियुक्त सीईओ श्री संतोष चंद्रा ने कहा, ‘‘मैं एस्सार की निवेश-आधारित नई विकास यात्रा का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं और हमारे देश की ऊर्जा जरूरतों के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर हूं। तेल और गैस उत्पादन, विशेष रूप से कोल बेड मीथेन सिर्फ एस्सार की प्राथमिकता ही नहीं है, बल्कि इसका राष्ट्रीय महत्व भी है, क्योंकि आने वाले कई वर्षों में हम ‘आत्मनिर्भर भारत‘ के सपने को साकार करने की दिशा में प्रयास करेंगे। मुझे विश्वास है कि हमारी कोल सीम गैस पूरे पूर्वी क्षेत्र में जल्द ही एक गेम चेंजर के रूप में उभरेगी, क्योंकि दुर्गापुर में गंगा ऊर्जा पाइपलाइन चालू हो गई है।‘‘
ईओजीईपीएल के बारे में
ईओजीईपीएल भारत की सबसे बड़ी ईएंडपी कंपनियों में से एक है, जो मुख्य रूप से 15 टीसीएफ (ट्रिलियन क्यूबिक फीट) सीबीएम और शेल संसाधनों के आधार वाले अपरंपरागत हाइड्रोकार्बन (यूएचसी) के क्षेत्र में केंद्रित है। ईओजीईपीएल ने रानीगंज सीबीएम ब्लॉक के वाणिज्यिक विकास की खोज में अब तक 4,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। कंपनी सीबीएम के ईएंडपी में लगभग 25 वर्षों के अनुभव के साथ भारत में अपरंपरागत एचसी के क्षेत्र में अग्रणी है। ईओजीईपीएल का रानीगंज सीबीएम ब्लॉक भारत में 1.0 मिलियन क्यूबिक मीटर गैस उत्पादन की सीमा को पार करने वाला पहला सीबीएम प्रोजेक्ट है। आज की तारीख में इस परियोजना को 348 कुओं और एक अत्याधुनिक स्वदेशी बुनियादी सुविधाओं के साथ शुरू किया गया है।
एस्सार के बारे में
एस्सार केपिटल लिमिटेड (एस्सार केपिटल) एस्सार ग्लोबल फंड लिमिटेड (ईजीएफएल) का निवेश प्रबंधक है। यह ईजीएफएल के स्वामित्व वाले निवेश के पूरे पोर्टफोलियो की निगरानी और प्रबंधन करता है।
ईजीएफएल एक वैश्विक निवेशक है, जो ऊर्जा के मुख्य क्षेत्रों (एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन, रिफाइनिंग एंड मार्केटिंग और बिजली कारोबार सहित), इन्फ्रास्ट्रक्चर (पोर्ट्स और स्टैनलो टर्मिनलों सहित), धातु और खनन, सेवाओं और टैक्नोलाॅजी (जिसमें शिपिंग, ऑयलफील्ड सेवाएं, परियोजनाएं, प्रौद्योगिकी समाधान, डिवाइस प्रोटेक्शन और ग्राहक अनुभव शामिल हैं) सहित विविध विश्व स्तरीय परिसंपत्तियों का मालिक है। ईजीएफएल पोर्टफोलियो कंपनियों में दीर्घकालिक पूंजी निवेश करता है और अपने सभी निवेशों में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। ईजीएफएल सक्रिय स्वामित्व की भावना के साथ निवेश करता है, जिसमें संबंधित व्यवसायों के प्रबंधन के साथ सीधा जुड़ाव होता है। पोर्टफोलियो कंपनियों के पास लगभग 14 बिलियन अमरीकी डालर का राजस्व है और इन कंपनियों में 7,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है।