Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 30 अक्टूबर 2020 – सही मायने में असीमित इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी एक्साइटेल ने इस त्यौहारी सीज़न ब्रॉडबैंड पर सेल की घोषणा की है। एक्साइटेल ब्रॉडबैंड के नए प्लान में देश के 12 शहरों में यूज़र्स को 100 एमबीपीएस, 200 एमबीपीएस और 300 एमबीपीएस की स्पीड पर हाई स्पीड इंटरनेट की आकर्षक मूल्यों पर पेशकश की गई है। एक्साइटेल ब्रॉडबैंड के सेल में महज 399 रूपये प्रति माह पर 100 एमबीपीएस और महज 499 रूपये प्रति माह पर 300 एमबीपीएस की पेशकश की गई है। एक्साइटेल का फाइबर (एफटीटीएच) कनेक्शन पूरे महीने समान स्पीड, निर्बाध गति से डाउनलोड और अपलोड की सुविधा उपलब्ध कराता है और इसमें असीमित डेटा मिलता है। साथ ही इंस्टालेशन निःशुल्क है।
ये प्लान 399 रूपये से शुरू होकर 999 रूपये प्रति माह तक जाते हैं। टैरिफ की नयी दरें स्पीड और अवधि के आधार पर वर्गीकृत की गई हैं। ये प्लान एक महीने, तीन महीने, चार महीने, छह महीने, नौ महीने और 12 महीने के लिए हैं और इनकी वैधता 30 दिनों से लेकर 365 दिनों की अवधि की है। नए प्लान 26 अक्तूबर, 2020 से प्रभावी हैं।
एक्साइटेल के सह-संस्थापक और सीईओ विवेक रैना ने कहा, स्मार्ट उपकरणों के जबरदस्त प्रसार, इंटरनेट के बढ़ते उपयोग और बैंडविथ वाले ग्राफिकल वीडियो कंटेंट एवं ऐप्स के आने से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और दूरसंचार कंपनियों को ब्रॉडबैंड की वृद्धि बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर पर्याप्त डेटा उपयोग की पेशकश करनी पड़ेगी। हमारी सारे प्लान बिना किसी एफयूपी या डेटा उपयोग पर किसी तरह की पाबंदी के सही मायने में असीमित हैं। यह खूबी कोई और सेवा प्रदाता उपलब्ध नहीं करा रहा है और एक तरह से हर किसी को इसे अपनाना चाहिए।
वर्तमान में कंपनी की सेवाएं जयपुर, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बेंगलूरू, विजयवाड़ा, कानपुर, लखनऊ , प्रयागराज, झांसी, उन्नाव, विशाखापत्तनम और गुंटूर सहित 12 शहरों में उपलब्ध है। एक्साइटेल ब्रॉडबैंड वर्ष 2021 के अंत तक 50 से अधिक शहरों में अपनी पहुंच स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है। इन कीमतों में कर शामिल नहीं हैं।