Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 28 अक्टूबर 2020 – राजस्थान सरकार के दो नवंबर से दस नवंबर के मध्य नवी तथा 12वीं के बच्चों तथा कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चे के लिए शिक्षण तथा कोचिंग संस्थानों के खोलने की कवायद के साथ ही अॉल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ ने तीन नवंबर से कोचिगों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है साथ ही सभी कोचिंग संचालकों को सरकार की ओर से जारी किये जाने वाले गाइडलाइन SOP की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए कोटा ,जोधपुर ,जयपुर, अजमेर ,अलवर आदि शहरों के साथ साथ जहाँ जहाँ कोचिंग इलाक़े वार चल रही है वहाँ वहाँ इलाक़े वार सतर्कता दल गठित कर कोरोना के मध्य सुचारु रूप से शिक्षण व्यवस्था को जारी रखने के लिए सरकार की मदद करने की घोषणा की है.
ओल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के प्रदेश संयोजक अनीष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोचिंग तथा शिक्षण संस्थानों के खोलने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह ख़ाचरियावास का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सरकार द्वारा जारी होने वाले कोरोना गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए जयपुर में गोपालपुरा ,सांगानेर ,जगतपुरा ,झोटवाड़ा ,रामगढ़ मोड़ आदि स्थानों में स्थानीय कोचिगं संचालकों की मदद से सतर्कता इकाई गठित कर सरकार के प्रयासों में मदद करते हुए कोचिंग में आने वाले युवाओं को जागरूक कर कोरोना महामारी से विजय प्राप्त करने के लिए पूर्व की भाँति आगे बढ़कर सरकार की मदद करने की अपील की है
अॉल कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के प्रदेश संयोजक अनीष कुमार ने बताया कि राज्य के जिन इलाकों में नेटवर्क की प्रॉब्लम की वजह से ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था में दिक़्क़त आ रही थी वहाँ के छात्रों तथा उनके अभिभावकों का कोचिंगों को ऑफ़लाइन करने का लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था वहीं कोचिंग संस्थानों के ठप्प पड़ जाने से राज्य में लगभग तीन लाख कर्मचारी बेरोज़गारी की मार झेल रहे थे कोचिंग संस्थानों तथा शिक्षण संस्थानों के शुरू हो जाने से एक रुकी हुई अर्थव्यवस्था में भी जान आएगी साथ ही कई लोगों को भी बेरोज़गारी से मुक्ति मिलेगी.
कई कोचिंग संस्थानों में सीटें कम होती है वहीं सोशल डिस्टेंस की पालना के चलते अब एक कक्षा में बहुत ही कम छात्रों के बैठने की व्यवस्था रहेगी ऐसे में इन छात्रों में एडमिशन लेने की जल्दबाज़ी को देखते हुए महासंघ ने 3 नवंबर से सभी कोचिंग संचालकों से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की गुज़ारिश की है ताकि एडमिशन काउंटर में लंबी लाइन के चलते कोरोना गाइडलाइन की पालना में दिक़्क़त ना आ पाए.