Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 23 अक्टूबर 2020 लम्बे इंतज़ार के बाद ‘हाइनैस की रोर’ अब भारत की सड़कों पर पहुंच गई है क्योंकि होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज उपभोक्ताओं के लिए H’ness-CB350 की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसी साल सितम्बर माह में ग्लोबल अनावरण के बाद, होण्डा ने H’ness-CB350 के साथ भारतीय मिड-साईज़ 350-500 सीसी मोटरसाइकल सेगमेन्ट में प्रवेश किया।
होण्डा के सीबी ब्राण्ड की समृद्ध धरोहर को आगे बढ़ाते हुए H’ness-CB350 को नए आधुनिक फीचर्स और पुरानी दुनिया के क्लासिक आकर्षण के साथ पेश किया गया है। उल्लेखनीय है कि H’ness-CB350 होण्डा के एक्सक्लुज़िव प्रीमियम बाईक वर्टिकल- बिगविंग पोर्टफोलियो में तीसरा ठैटप् माॅडल है।
आधुनिक तकनीक और अपने वर्ग के सर्वश्रेष्ठ फीचर्स H’ness-CB350 को सही मायनों में आपका शाही साथी बनाते हैं।
उपभोक्ताओं के लिए H’ness-CB350 की डिलीवरी की शुरूआत पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, H’ness-CB350 की यह पेशकश भारत में राइडिंग के रोमांच को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। सीबी डीएनए के साथ विकसित H’ness-CB350 मिड साइज़ मोटरसाइकल प्रेमियों को जोश और महत्वाकांक्षा का बेजोड़ अहसास देती है। आज से इसकी डिलीवरी शुरू करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहाा है, इसके साथ हम भारतीय सड़कों पर राइडिंग का नया रोमांच उत्पन्न करने के लिए तैयार हैं।’’
ज़रूरी भरोसा
उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए होण्डा सेगमेनट में पहली बार 6-साल का वारंटी पैकेज’ (’3 साल स्टैण्डर्ड़ 3 साल आॅप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी) लेकर आई है।
वेरिएन्ट, कलर और कीमत
H’ness-CB350
वेरिएन्ट –
DLX | DLX Pro |
मुख्य फीचर्स
ऽ बेजोड़ पावरः PGMF टेक्नोलाॅजी से
युक्त पावरफुल 350 सीसी, 4 स्ट्रोक,
ओएचसी सिंगल-सिलिंडर इंजन
30 Nm@3000 rpm का अधिकतम टोर्क
ऽ पंक्ति में सबसे आगे (सेगमेन्ट में पहली बार
पेश किए गए पांच फीचर्स)
ऽ होण्डा का सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल (HSTC)
ऽ होण्डा स्मार्टफोन वाॅइस कंट्रोल सिस्टम(HSVCS)* *
ऽ असिस्ट एण्ड स्लिपर क्लच
ऽ अडवान्स्ड डिजिटल एनालाॅग स्पीडोमीटर
ऽ फुल एलईडी सेटअप (फ्रंट और बैक)
ऽ आराम और सुविधाः ड्यूल चैनल
एबीएस, क्रोम प्लेटेड ड्यूल होर्न’’ए
इंजन स्टार्ट/स्टाॅप, हाज़ार्ड
स्विच, शानदार कुशन से
युक्त ड्यूल सीट
ऽ 15 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक
लम्बी राइड को बनाता है आसान
ऽ क्लासिक स्टाइल, आधुनिक लुक
और कभी न भूलने वाली
बेहतरीन आवाज़
ऽ DLX के सभी फीचर्स
अतिरिक्त फीचर्स
ऽ होण्डा स्मार्टफोन वाॅइस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS)* *
ऽ क्रोम प्लेटेड ड्यूल होर्न ’’
क्लर
पे्रशियस रैड मैटेलिक
पर्ल नाईट स्टार ब्लैक
मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक
एथलेटिक ब्लू मैटेलिक विद वर्चुअस व्हाईट
पर्ल नाईट स्टार ब्लैक विद स्पीयर सिल्वर मैटेलिक
मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक विद मैट मेसिव ग्रे मैटेलिक
कीमत रु 1.85 लाख (एक्स-शोरूम, गुरूग्राम, हरियाणा) रु 1.90 लाख (एक्स-शोरूम, गुरूग्राम, हरियाणा)
अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता आधिकारिक वेबसाईट(www.hondabigwing.in) पर विज़िट कर सकते हैं या निर्धारित नंबर-9958223388 पर ‘मिस्ड काॅल’ दे सकते हैं।
’’ केवल डीएलएक्स प्रो वेरिएन्ट में उपलब्ध