Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 18 अक्टूबर2020- श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने आज अलवर के कम्पनी बाग के पास पुराना सूचना केन्द्र से स्काउट व गाइड स्थानीय संघ एवं अलवर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोविड-19 के विरूद्ध जन आन्दोलन अभियान के तहत जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी फैलने से पूर्व ही मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान अभियान प्रारम्भ किया था जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ रखना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच योजना भी सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार की सजगता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य सरकार जनहित में निरन्तर फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की शुरूआत में प्रदेश में एक भी जांच नहीं होती थी और वर्तमान में 50 हजार से अधिक प्रतिदिन जांच क्षमता विकसित की गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वयं के नागरिकों के साथ-साथ पडोसी राज्यों को भी प्रतिदिन 5 हजार कोविड-19 जांच कराने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खुले मन से प्रस्ताव दे चुकी है। भीलवाड़ा मॉडल की देश-दुनिया में निरन्तर चर्चा हो रही है। इसी प्रकार प्रदेश के नवाचार नो मास्क नो एन्ट्री की भी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश सरकार की आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता स्पष्ट झलकती है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी का अभी तक इलाज उपलब्ध नहीं है। जब तक इसका विधिसम्मत इलाज उपलब्ध नहीं होवे तब तक मास्क को ही वैक्सीन मानकर इसका उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर से जन आन्दोलन प्रारम्भ किया है वह वास्तव में प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भूमिका एवं जागरूकता के बिना संभव नहीं है। अतः उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि कोरोना महामारी की गम्भीरता समझते हुए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। साथ ही अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे।