Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 06 अक्टूबर 2020 -ब्यावर में प्रातः 11.30 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और महिला अत्याचारों के खिलाफ राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की असंवेदनशीलता के कारण प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है। सरकार को अपनी ताकत का उपयोग केंद्र सरकार के खिलाफ साजिशों में लिप्त होने के बजाय महिलाओं और बेटियों के साथ आए दिन हो रहे दुष्कृत्य और अमानवीय हत्याचारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही में करना चाहिए।
ब्यावर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरविना, सुरडिया और शाहपुरा में किसान पंचायत के माध्यम से किसानों से संवाद एवं जनसुनवाई करते हुए सांसद ने कहा कि किसानों को सशक्त और समृद्ध करने के लिए केंद्र सरकार अनेक नीतिगत निर्णय ले रही है, कृषि सुधार विधेयक भी उसी दिशा में एक अहम निर्णय है। इन विधेयक के पारित होने पर उपस्थित सभी किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।