Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 03 अक्टूबर 2020 -एनसीसी निदेशालय राजस्थान एवं जयपुर ग्रुप हेडक्वॉर्टर के तत्वावधान में एनसीसी की तीनों विंग आर्मी, नेवी व एयर के सीनियर डिवीजन और जूनियर डिवीजन के कैडेट्स ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन चलाने का निर्णय को साकार करने हेतु निदेशालय के अंतर्गत आने वाले समस्त सीनियर एवं जूनियर डिवीजन के कैडेट्स के साथ-साथ समस्त स्टाफ ने “नो मास्क नो एंट्री” की जागरूकता अभियान में भाग लिया ।
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर कोरोना के बचाव के उपाय और दिए गए निर्देशों का पालन राज्य सरकार के कोरोना जन जागरूकता आंदोलन की पहल पर “नो मास्क नो एंट्री” का स्वयं और मेरे परिवार वालों तथा आसपास के लोगों में भी इसका प्रचार प्रसार किया गया। इसके साथ ही राजस्थान के समस्त कैडेटों, ऐ एन ओ व स्टाफ ने “नो मास्क नो एंट्री” की ऑनलाइन व यूनिटों में उचित दूरी रखते हुए शपथ ग्रहण किया।
एनसीसी राजस्थान के कैडेटों द्वारा कोरोना पर चलाए जा रहे हैं आंदोलन में अपनी सहभागिता पूर्ण निष्ठा पूर्वक करते हुए अपने आसपास अस्पताल, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मिल्क डेयरी, धार्मिक संस्था, धार्मिक स्थल आदि पर लोगों को मास्क पहने उचित दूरी रखने एवं भीड़भाड़ से बचने के नियमों की समझाइश कर जन आंदोलन को सफल बनाने हेतु को प्रेरित किया।
“नो मास्क नो एंट्री” की पहल को आमजन के हित में एक जन आंदोलन में परिवर्तित कर आम नागरिकों को कोविड-19 से जुड़े खतरों के प्रति स्लोगन ,पेंटिंग, प्लेकार्ड ,स्टीकर तथा अन्य गतिविधियों के द्वारा कोविड-19 के अभियान में स्वेच्छा से भागीदारी निभाते हुए अपनी सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देशित इस वैश्विक महामारी कोविड-19 में अपनी भागीदारी निभाने में अहम भूमिका निभाने को प्रेरित किया। तथा जो व्यक्ति बिना मास्क के थे उन्हें मास्क वितरित कर उसके हर समय उपयोग के लिए प्रेरित किया।
राजस्थान निदेशालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों, उच्च माध्यमिक विद्यालय के करीब 17000 कैडेटों, 380 सहयोगी एनसीसी अधिकारियों, जेसीओ एवं एनसीओ व सिविल स्टाफ आदि ने शपथ ग्रहण की और बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लिया।