Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 06 अक्टूबर 2020 – श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान की ओर से मीडिया लिटरेसी प्रोग्राम के अंतर्गत पहले विशेष सत्र का आयोजन आज 6 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे जूम एप पर किया
संस्थान के अधिष्ठाता डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव द्वारा समर्थित इस तरह के कार्यक्रम देशभर में चल रहे हैं। शेखावाटी अंचल में इस तरह की महत्वपूर्ण पहल करने वाला श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी पहला संस्थान है। ‘सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ की पहचान कैसे करें’ विषयक इस ट्रेनिंग सेशन को वरिष्ठ मीडिया शिक्षक और गूगल के सर्टिफाइड ट्रेनर प्रोफेसर उमेश आर्य संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है मीडिया प्रोफेशनल तथा रिसर्च स्कॉलर्स प्रामाणिक सूचनाओं, खबरों और अन्य कंटेंट को आसानी से समझ सकें और उसका उचित उपयोग करने में सक्षम हो सकें। साथ ही असंख्य जन तक जाने वाले भ्रामक, अपुष्ट और आधारहीन डिजिटल कंटेंट के प्रवाह को रोक सकें। इस सत्र का सीधा प्रसारण यूनिवर्सिटी के यूट्यूब चैनल ‘जेजेटी स्टूडियोज’ पर भी किया जायेगा।