Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 28 अक्टूबर 2020 -पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2020 तक ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2020‘ मनाया जा रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत के अवसर पर पीएफसी के सीएमडी श्री रविंदर सिंह ढिल्लों ने श्री पी. के. सिंह, डायरेक्टर (काॅमर्शियल) और अतिरिक्त कार्यभार डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स) और श्रीमती परमिंदर चोपड़ा, डायरेक्टर (फाइनेंस) के
साथ पीएफसी के सभी कर्मचारियों को ‘‘सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा‘‘ (अखंडता प्रतिज्ञा) दिलाई।
पीएफसी की सतर्कता इकाई अपने कर्मचारियों के बीच जागरूकता के स्तर को बढ़ाने के लिए ‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत‘ थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों/कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है।