पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने वित्‍त वर्ष’21 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के समेकित परिणामों की घोषणा की

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 29 अक्टूबर 2020- पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (‘PEL’, NSE: PEL, BSE: 500302, 912460) ने 30 सितंबर, 2020 को समाप्‍त दूसरी तिमाही और पहली छमाही के अपने समेकित वित्‍तीय परिणामों की आज घोषणा की।

महत्‍वपूर्ण समेकित वित्‍तीय तथ्‍य
§  बैलेंस शीट:

–          शेयरहोल्‍डर्स की इक्विटी मार्च’19 के बाद 28 प्रतिशत बढ़कर 34,739 करोड़ रु. * हुई

–          मार्च 2019 के बाद शुद्ध ऋण में 39 प्रतिशत की कमी, लगभग 22,000 करोड़ रु.*

–          एंटिटी लेवल पर शुद्ध ऋण-इक्विटी 1 गुना से कम *

*अक्‍टूबर 2020 में फार्मा डील पूरा होने के बाद

 

§  अंतर्वाह/उधारी:

–          अप्रैल 2019 के बाद इक्विटी और उधारी लेन-देन के जरिए कुल ~ 42,800 करोड़ रु. का अंतर्वाह

·         वित्‍त वर्ष’21 की पहली छमाही में लगभग 11,500 करोड़ रु. का दीर्घकालिक उधार जुटाया

–          सीपी में कमी, जो सितंबर 2018 के 18,017 करोड़ रु. से घटकर सितंबर 2020 में 2,100 करोड़ रु. हो गया

 

§  लाभ और हानि:

–          वित्‍त वर्ष’21 की दूसरी तिमाही में राजस्‍व 1 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि के साथ 3,302 करोड़ रु. हो गया

–          वित्‍त वर्ष’21 की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 14 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि के साथ 628 करोड़ रु. हो गया

–          वित्‍त वर्ष’21 की पहली छमाही का शुद्ध मुनाफा 12 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि के साथ 1,124 करोड़ रु. हो गया

पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चेयरमैन, श्री अजय पीरामल ने कहा, ”विपरीत वैश्विक परिस्थिति के बावजूद, हमने वित्‍त वर्ष21 की पहली छमाही में 1,124 करोड़ रु. के शुद्ध मुनाफा के साथ लोचदार प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष हमारे बैलेंस शीट को मज़बूत बनाने पर लगातार जोर देते हुए, हमने 18,000 करोड़ रु. की पूंजी जुटायी और हमारे शुद्ध ऋण-इक्विटी अनुपात को 1 गुना से कम किया।

वित्‍तीय सेवाओं में, हमें हमारे द्वारा ऋण दिये जाने वाले प्रमुख क्षेत्रों में रिकवरी के शुरुआती संकेत दिखे। लोन बुक को विविधता प्रदान करने की हमारी घोषित रणनीति पर आगे बढ़ते हुए, हम नवंबर 2020 में हमारा मल्‍टी-प्रोडक्‍ट रिटेल लेंडिंग प्‍लेटफॉर्म लॉन्‍च करेंगे।

फार्मा व्‍यवसाय ने राजस्‍व वृद्धि और लाभदेयता दोनों ही दृष्टि से स्‍वस्‍थ सुधार दर्ज कराया। इसने कार्लाइल ग्रुप द्वारा 20 प्रतिशत का वृद्धि निवेश भी पूरा किया – जो व्‍यावसायिक मॉडल की क्षमता और लगातार प्रदर्शन की पुष्टि है। दोनों ही व्‍यवसाय अब परिवर्तन बिंदु पर हैं जहां हमें मध्‍यम से दीर्घ अवधि में दमदार प्रदर्शन के लिए अच्‍छी तेजी नजर आ रही है।

About Manish Mathur