सीमा मीणा बनी ग्राम पंचायत बजेड़ा की सरपंच

Editor-Sohan Lal

जयपुर 17 अक्टूबर 2020 -हाल ही में हुए पंचायत राज के चुनाव में राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बजेड़ा से सरल स्वभाव की धनी युवा महिला व शिक्षित महिला ग्राम पंचायत बजेड़ा की सामान्य सीट से सीमा मीणा ने अपनी मेहनत से चुनाव जीता है जनता के आशीर्वाद से सीमा मीणा सरपंच बनी सीमा मीणा लगभग 5 वर्ष से अपनी ग्राम पंचायत में समाज सेवा कर रही थी जबकि ग्राम पंचायत में सामान्य सीट होने के नाते ग्राम पंचायत की जनता का सीमा मीणा को पूरा प्यार भरा सहयोग मिला है सीमा मीणा के पति सुरेंद्र मीणा दिल्ली में सीनियर ऑडिटर हैं लेकिन सीमा मीणा को सरपंच बनाने में अपने पति सुरेंद्र मीणा का पूरा सहयोग है सुरेंद्र मीणा का कहना है कि हमें जनता की सेवा करनी है पैसा कमाने के लिए हम सरपंच नहीं बने हैं हम गरीब लोगों की भोली भाली जनता की सेवा करने के लिए सरपंच बने हैं

सरपंच सीमा मीणा ने बताया की ग्राम पंचायत में सर्व समाज को साथ लेकर ग्राम पंचायत का विकास कराना है पानी, शिक्षा, सड़क, प्राथमिकता है ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का सपना है सरपंच पति सुरेंद्र मीणा हमेशा गरीब लोगों की मदद करते हैं सीमा मीणा के व्यवहार से ग्राम पंचायत के लोगों ने खुश होकर सीमा मीणा को सरपंच चुना है राजगढ़ पंचायत समिति में सरल स्वभाव की धनी सबसे युवा सीमा मीणा अपनी पहचान रखती है सीमा मीणा सर्व समाज के महिलाओं को गले लगाती है सीमा मीणा में जाति पाति भेदभाव का किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं रखती सीमा मीणा के ससुर दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक हैं सीमा मीणा के सरपंच बनने पर बधाई देने वाले लोगों का सीमा मीणा के आवास पर ताता लग रहा है प्रतिदिन सीमा मीणा का स्वागत करने के लिए लोग उमड़ रहे हैं ग्राम ग्राम पंचायत में सीमा मीणा जल्दी ही लोगों के लिए खेल मैदान पार्क छात्रावास आदि का काम प्राथमिकता से कराने का निर्णय लिया है समय-समय पर लोगों के लिए जन समाधान शिविर भी लगाए जाएंगे लोगों का समस्या का समाधान मौके पर ही किया जाएगा भारतीय कांग्रेश आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल मीणा ने पुष्प देकर स्वागत किया इस मौके पर सुरेंद्र मीणा कृपाल मीणा युवा नेता रामबाबू भोपा डॉ जितेंद्र मीणा आदि लोग मौजूद थे

About Manish Mathur