Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 17 अक्टूबर 2020 -शुक्रवार को जारी हुए नीट परिणाम (NEET result 2020) में 100 फीसदी अंक प्राप्त करना,परिणाम में शोएब आफताब ने पहले ही प्रयास में 720 में से 720 अंक हासिल कर ना सिर्फ अपना साथ ही अपने परिवार का भी नाम रोशन किया. उड़ीसा के राउरकेला के रहने वाले शोएब आफताब साल 2018 में कोटा आए थे .
कोटा में ही पीजी में रहते हुए शोएब में मेडिकल की पढ़ाई शुरू की. यहां उन्हें बेस्ट कंपटीशन मिला. शोएब बचपन से ही पढ़ाई में काफी इंटेलिजेंट रहे दसवीं क्लास में शोएब ने 96.8 फीसदी अंक प्राप्त किए, तो वहीं 12वीं क्लास में 95.8 फीसदी अंक हासिल कर नाम रोशन किया. केवीपीवाई में ऑल इंडिया 37वीं रैंक भी रही.