Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 02 अक्टूबर 2020 -यंग इंडियंस और सीआईआई की ओर से 3 अक्टूबर, शनिवार को वर्चुअल इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन किया जा रहा है। इस खास सेशन के दौरान बुक्स ‘द विक्ट्री प्रोजेक्ट’ और ‘द अनयूजुअल बिलयेनर्स’ के जाने-माने ऑथर अनूपम गुप्ता और सौरभ मुख़र्जी अपनी बुक से जुड़े अनुभव साझा करेंगे। पेंगुइन इंडिया के एसोसिएशन और रजत बुक कार्नर द्वारा क्यूरेटेड इस कार्यक्रम में बुक लवर्स इनसाइडर डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन करके हिस्सा ले सकते है। इस दौरान ऑथर्स बुक में शामिल किए गए सफल उद्योग और स्टार्टअप्स के बारे में चर्चा करेंगे साथ ही बुक में लिखे गए ‘6 स्टेप्स टू अचीव गोल्स’ के बारे में ज्यादा जानकारी देंगे। चर्चा में लेखक सीआईआई और यंग इंडियंस से प्रवीण अग्रवाल और मोहित बत्रा के साथ बातचीत करेंगे। अनुपम गुप्ता चार्ट्रेड अकाउंटेंट, इन्वेस्टमेंट रिसर्च कंसलटेंट और पॉडकास्ट होस्ट है, वहीं ऑथर होने के साथ ही सौरभ मुख़र्जी लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के एल्युमनाई और मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के फाउंडर के तौर पर कार्यरत है।