सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने प्राइम मिनिस्टर स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) के तहत अपने पहले ऋण का वितरण किया

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 09 अक्टूबर 2020 –देश में सबसे तेजी से विकसित हो रहे स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से एकसूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने आज पीएम एसवीए निधि योजना के तहत अपने पहले ऋण के वितरण की घोषणा की।

इस योजना के प्रावधान के अनुरूपश्रीमती आशा अशोक वाल्मीकि को 10000/- रुपये का लोन दिया गयाजो पेशे से “एक सब्जी विक्रेता हैं। बैंक ने यह सुनिश्चित किया किलोन को मंजूरी देने तथा लोन के पैसे की निकासी की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और परेशानी मुक्त हो।

इस मौके पर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओश्री आर. बास्कर बाबू ने कहा, “हमें इस बात का गर्व है किहम माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को छोटे पूंजीगत ऋण उपलब्ध कराने की मुहिम का हिस्सा बन चुके हैं। इस योजना का उद्देश्य एक आत्मनिर्भर परिवेश का निर्माण करना तथा इस महामारी से उत्पन्न संकट के बाद उनकी जिंदगी को पटरी पर लाने में मदद करना है।

हमने हमेशा से अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय बैंकिंग सुविधाओं का अनुभव प्रदान करनेतथा उन्हें पूरी तरह आर्थिक स्थिरता प्राप्त करने में मदद करने का प्रयास किया है। महामारी के इस दौर में सरकार ने आगे बढ़कर सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों और व्यवसायों के लिए विभिन्न पहलों की घोषणा की हैऔर हमें खुशी है कि हमने अपने स्तर से इस मुहिम में योगदान दिया है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंकअपनी स्थापना के बाद से ही विभिन्न प्रकार के वित्तीय उत्पादों और सेवाओं को लगातार विकसित कर रहा है और इसे बेहतर बना रहा है ताकि बैंकिंग की सुविधाओं से वंचित लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। इसके अलावाबैंक की ओर से उन्हें बचत एवं निवेश के विभिन्न विकल्पोंसरकारी बीमा योजनाओं तथा डिजिटल बैंकिंग के अलग-अलग माध्यमों के बारे में शिक्षित किया जा रहा है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) परिसंपत्ति और देनदारियोंदोनों मामले में बेहतर स्थिति में है। वर्तमान में SSFB के पास जमा-राशि का आधार लगभग 3000 करोड़ रुपये का है और कुल मिलाकर इसका लोन पोर्टफोलियो तकरीबन 3700 करोड़ रुपये का है।

तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो, SSFB इस उद्योग जगत में जमा राशि पर अधिकतम ब्याज दरों में से एक प्रदान करता है। वर्तमान मेंबचत खाते पर ब्याज दर 6.25% तक हैजबकि ग्राहक एफडी पर 7.50% तक की ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 8% है।

 

About Manish Mathur