Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 02 अक्टूबर 2020 टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज एलान किया कि कंपनी ने सितंबर 2020 के महीने में कुल 8116 यूनिट्स की बिक्री की है। इस तरह अगस्त 2020 की बिक्री से तुलना की जाए तो 46% की वृद्धि दर्ज हुई है (अगस्त 2020 में कंपनी ने 5555 यूनिट्स की बिक्री की थी)। संदर्भ के लिए, सितंबर 2019 में कंपनी ने देसी बाजार में कुल 10,203 यूनिट्स की बिक्री की थी और इटियॉस की 708 यूनिट्स का निर्यात भी किया था।
इस महीने के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए टीकेएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विस श्री नवीन सोनी ने कहा, “हम मांग में वृद्धि के साथ यह भी देख रहे हैं कि हमारे डीलर्स का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। इस तरह, पिछले कुछ महीनों के मुकाबले ऑर्डर में 14 से 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मार्च 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद अभी तक, सितंबर हमारे लिए सबसे अच्छा महीना रहा है। इसके कारणों में ग्राहकों के मुकाबले मांग में वृद्धि और त्यौहारों के मौसम की शुरुआत का उल्लेख किया जा सकता है।
उत्पादन के लिहाज से हमारी निर्माण इकाई वापस रोज दो पालियों में काम करने लगी है। इस तरह मांग में वृद्धि की पूर्ति के लिहाज से हमें समर्थन मिल रहा है। ऐसी मांग का एक और कारण यह हो सकता है कि बाजार में नए मॉडल पेश किए गए हैं। टीकेएम ने सितंबर में अर्बन क्रूजर पेश करने की भी घोषणा की और हमें ग्राहकों तथा बाजार से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हम अपने उन निष्ठावान ग्राहकों के आभारी हैं जिन्होंने अर्बन क्रूजर की बुकिंग पहले ही कर दी है। इससे ब्रांड टोयोटा में उनके विश्वास और भरोसे का पता चलता है।”