Edit-Rashmi Sharma
होसुर, 12 अक्टूबर, 2020ः दुनिया भर में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज अपने प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस अपाचे की 4 मिलियन मोटरसाइकलों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 2005 में लाॅन्च की गई टीवीएस अपाचे सीरीज़ देश में सबसे तेज़ी से बढ़ता प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड है, जिसकी विश्वस्तरीय बाज़ारों में सशक्त मौजूदगी है।
इस उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री के.एन. राधाकृष्णन, डायरेक्टर एवं चीफ़ एक्ज़क्टिव आॅफिसर, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘यह टीवीएस मोटर कंपनी के लिए बेहद गर्व का दिन है, कि हमने दुनिया भर में अपने प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस अपाचे की 4 मिलियन मोटरसाइकलों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले सालों के दौरान युवा एवं महत्वाकांक्षी राइडरों ने शानदार परफोर्मेन्स देने वाली प्रीमियम मोटरसाइकलों में गहरी रूचि दिखाई है। परिणामस्वरूप, टीवीएस अपाचे ब्राण्ड दुनिया भर के मोटरसाइकल प्रेमियों में बेहद लोकप्रिय हो गया है। अपाचे मोटरसाइकलों का प्लेटफाॅर्म कंपनी की तकीनकी दक्षता, सालों के अनुभव एवं रेसिंग की अवधारणा को दर्शाता है। 160 सीसी से लेकर 310 सीसी की रेंज वाली मोटरसाइकलों के साथ हम प्रीमियम माॅडलों पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं, इसीलिए हम अपने उपभोक्ताओं के लिए सेगमेन्ट में पहली बार नए फीचर्स और सर्वश्रेष्ठ तकनीकें लेकर आए हैं जैसे त्ज्.थ्प इंजन टेक, जीटीटी (ग्लाइड थ्रू टेक्नोलाॅजी), राईड मोड्स, ैउंतज ग्वददमबज और स्लिपर क्लच।’’
श्री राधाकृष्णन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए हमें कई उल्लेखनीय प्रयास किए हैं, इन्ही प्रयासों के परिणामस्वरूप टीवीएस अपाचे सही मायने में विश्वस्तरीय ब्राण्ड बन गया है। यह उपलब्धि हमारे विवेकपूर्ण उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट उत्पाद उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।’’
4 मिलियन मोटरसाइकलों की उपलब्धि पूरी करने के उपलक्ष्य में टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने टीवीएस अपाचे उपभोक्ताओं के साथ मिलकर 957 फीट लंबाई वाला ‘सबसे लम्बा चैकर्ड फ्लैग’ बनाया है। दुनिया भर के उपभोक्ताओं से प्राप्त की गई तस्वीरों से बना यह झण्डा ब्राण्ड के प्रति उनके प्यार एवं भरोसे के लिए आभार की अभिव्यक्ति करता है। 2,000 से अधिक तस्वीरों से बने इस चैकर्ड फ्लैग ने टीवीएस मैसूर फैक्टरी में सबसे लम्बा चैकर्ड फ्लैग बनाने के लिए एशिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स और इंडिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में रिकाॅर्ड दर्ज किया है।
प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस अपाचे सीरीज़ को दो श्रेणियों में बांटा गया है- नेकेड एवं सुपर स्पोटर््स। आरटीआर (रेसिंग थ्राॅटल रिस्पाॅन्स) सीरीज़ में नेकेड मोटरसाइकल श्रेणी में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी शामिल हैं। वहीं सुपर स्पोर्ट श्रेणी की बात करें तो ब्राण्ड ने 2017 में सबसे पहले सुपर प्रीमियम श्रेणी में टीवीएस अपाचे आरआर310 (रेस रेप्लिका) को बाज़ार में उतारा, जो अपने शानदार डिज़ाइन के साथ बेहतरीन परफोर्मेन्स देती है। टीवीएस अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकल सुपर रेस टेक्नोलाॅजी फीचर्स के साथ आती है जैसे थ्राॅटल-बाय-वायर टेक्नोलाॅजी, चार राईड मोड्स, आधुनिक टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट इनेबल्ड5’’ वर्टिकल टीएफटी आदि।
टीवीएस अपाचे सीरीज़ ने अपने उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए कई पहलें की हैं।
अपाचे ओनर्स ग्रुप ;।व्ळद्धएक जैसी सोच वाले उपभोक्ताओं की कम्युनिटी है, जो मोटरसाइकल परफोर्मेन्स के लिए अपने जोश एवं उत्साह को साझा करती है। यह कम्युनिटी 30,000 से अधिक उपभोक्ताओं के साथ देश के 52 शहरों और प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ारों में फैली है।
अपाचे रेसिंग एक्सपीरिएंस ;।त्म्द्ध की शुरूआत साल 2007 में अपाचे ओनर्स के लिए एक प्लेटफाॅर्म के रूप में की गई, जिसके माध्यम से उन्हें टीवीएस रेसिंग चैम्पियन राइडरों के मार्गदर्शन में अपनी मोटरसाइकल के रेसिंग डीएनए का व्यवहारिक अनुभव पाने का मौका मिलता है। ब्राण्ड अपाचे प्रो परफोर्मेन्स ;।च्च्द्ध और अपाचे प्रो परफोर्मेन्स एक्स्ट्रीम ;।च्च्ग्द्ध के बैनर तले रोचक स्टंट शो भी आयोजित करता है, जो उपभोक्ताओं को खूब लुभाते हैं। 2019 में कंपनी ने दुनिया भर के अपाचे ओनर्स एवं मोटरसाइकल प्रेमियों के साथ जुड़ने तथा उनके साथ मिलकर मोटरसाइकलिंग के जोश एवं उत्साह का जश्न मनाने के लिए अपने प्रमुख कार्यक्रम-टीवीएस मोटो साॅल के पहले संस्करण की शुरूआत की।
टीवीएस मोटर कंपनी के बारे में
टीवीएस मोटर कंपनी एक प्रतिष्ठित दोपहिया एवं तिपहिया निर्माता है और 8.5 बिलियन अमेरिकी डाॅलर के टीवीएस ग्रुप की प्रमुख कंपनी हैं। उपभोक्ताओं के प्रति 100 सालों के भरोसे, मूल्यों तथा भरपूर जोश और उत्साह के साथ हमें गर्व है कि हम सर्वोच्च गुणवत्ता के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पाद पेश करते हैं। हम 60 देशों में मौजूद अपने सभी टच पाॅइन्ट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हम एकमात्र दोपहिया कंपनी है जिसे प्रतिष्ठित डेमिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हमारे उत्पाद पिछले चार सालों के दौरान लगातार जे.डी. पावर आईक्यूऐस एवं अपील सर्वेक्षणों में अग्रणी स्थानों पर रहे हैं। हमें लगातार तीन सालों तक जे.डी. पावर कस्टमर सर्विस सैटिस्फैक्शन सर्वे में नंबर 1 कंपनी घोषित किया गया है।
दुनिया भर में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज अपने प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस अपाचे की 4 मिलियन मोटरसाइकलों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 2005 में लाॅन्च की गई टीवीएस अपाचे सीरीज़ देश में सबसे तेज़ी से बढ़ता प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड है, जिसकी विश्वस्तरीय बाज़ारों में सशक्त मौजूदगी है।
इस उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री के.एन. राधाकृष्णन, डायरेक्टर एवं चीफ़ एक्ज़क्टिव आॅफिसर, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘यह टीवीएस मोटर कंपनी के लिए बेहद गर्व का दिन है, कि हमने दुनिया भर में अपने प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस अपाचे की 4 मिलियन मोटरसाइकलों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले सालों के दौरान युवा एवं महत्वाकांक्षी राइडरों ने शानदार परफोर्मेन्स देने वाली प्रीमियम मोटरसाइकलों में गहरी रूचि दिखाई है। परिणामस्वरूप, टीवीएस अपाचे ब्राण्ड दुनिया भर के मोटरसाइकल प्रेमियों में बेहद लोकप्रिय हो गया है। अपाचे मोटरसाइकलों का प्लेटफाॅर्म कंपनी की तकीनकी दक्षता, सालों के अनुभव एवं रेसिंग की अवधारणा को दर्शाता है। 160 सीसी से लेकर 310 सीसी की रेंज वाली मोटरसाइकलों के साथ हम प्रीमियम माॅडलों पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं, इसीलिए हम अपने उपभोक्ताओं के लिए सेगमेन्ट में पहली बार नए फीचर्स और सर्वश्रेष्ठ तकनीकें लेकर आए हैं जैसे त्ज्.थ्प इंजन टेक, जीटीटी (ग्लाइड थ्रू टेक्नोलाॅजी), राईड मोड्स, ैउंतज ग्वददमबज और स्लिपर क्लच।’’
श्री राधाकृष्णन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए हमें कई उल्लेखनीय प्रयास किए हैं, इन्ही प्रयासों के परिणामस्वरूप टीवीएस अपाचे सही मायने में विश्वस्तरीय ब्राण्ड बन गया है। यह उपलब्धि हमारे विवेकपूर्ण उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट उत्पाद उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।’’
4 मिलियन मोटरसाइकलों की उपलब्धि पूरी करने के उपलक्ष्य में टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने टीवीएस अपाचे उपभोक्ताओं के साथ मिलकर 957 फीट लंबाई वाला ‘सबसे लम्बा चैकर्ड फ्लैग’ बनाया है। दुनिया भर के उपभोक्ताओं से प्राप्त की गई तस्वीरों से बना यह झण्डा ब्राण्ड के प्रति उनके प्यार एवं भरोसे के लिए आभार की अभिव्यक्ति करता है। 2,000 से अधिक तस्वीरों से बने इस चैकर्ड फ्लैग ने टीवीएस मैसूर फैक्टरी में सबसे लम्बा चैकर्ड फ्लैग बनाने के लिए एशिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स और इंडिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में रिकाॅर्ड दर्ज किया है।
प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस अपाचे सीरीज़ को दो श्रेणियों में बांटा गया है- नेकेड एवं सुपर स्पोटर््स। आरटीआर (रेसिंग थ्राॅटल रिस्पाॅन्स) सीरीज़ में नेकेड मोटरसाइकल श्रेणी में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी शामिल हैं। वहीं सुपर स्पोर्ट श्रेणी की बात करें तो ब्राण्ड ने 2017 में सबसे पहले सुपर प्रीमियम श्रेणी में टीवीएस अपाचे आरआर310 (रेस रेप्लिका) को बाज़ार में उतारा, जो अपने शानदार डिज़ाइन के साथ बेहतरीन परफोर्मेन्स देती है। टीवीएस अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकल सुपर रेस टेक्नोलाॅजी फीचर्स के साथ आती है जैसे थ्राॅटल-बाय-वायर टेक्नोलाॅजी, चार राईड मोड्स, आधुनिक टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट इनेबल्ड5’’ वर्टिकल टीएफटी आदि।
टीवीएस अपाचे सीरीज़ ने अपने उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए कई पहलें की हैं।
अपाचे ओनर्स ग्रुप ;।व्ळद्धएक जैसी सोच वाले उपभोक्ताओं की कम्युनिटी है, जो मोटरसाइकल परफोर्मेन्स के लिए अपने जोश एवं उत्साह को साझा करती है। यह कम्युनिटी 30,000 से अधिक उपभोक्ताओं के साथ देश के 52 शहरों और प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ारों में फैली है।
अपाचे रेसिंग एक्सपीरिएंस ;।त्म्द्ध की शुरूआत साल 2007 में अपाचे ओनर्स के लिए एक प्लेटफाॅर्म के रूप में की गई, जिसके माध्यम से उन्हें टीवीएस रेसिंग चैम्पियन राइडरों के मार्गदर्शन में अपनी मोटरसाइकल के रेसिंग डीएनए का व्यवहारिक अनुभव पाने का मौका मिलता है। ब्राण्ड अपाचे प्रो परफोर्मेन्स ;।च्च्द्ध और अपाचे प्रो परफोर्मेन्स एक्स्ट्रीम ;।च्च्ग्द्ध के बैनर तले रोचक स्टंट शो भी आयोजित करता है, जो उपभोक्ताओं को खूब लुभाते हैं। 2019 में कंपनी ने दुनिया भर के अपाचे ओनर्स एवं मोटरसाइकल प्रेमियों के साथ जुड़ने तथा उनके साथ मिलकर मोटरसाइकलिंग के जोश एवं उत्साह का जश्न मनाने के लिए अपने प्रमुख कार्यक्रम-टीवीएस मोटो साॅल के पहले संस्करण की शुरूआत की।
टीवीएस मोटर कंपनी के बारे में
टीवीएस मोटर कंपनी एक प्रतिष्ठित दोपहिया एवं तिपहिया निर्माता है और 8.5 बिलियन अमेरिकी डाॅलर के टीवीएस ग्रुप की प्रमुख कंपनी हैं। उपभोक्ताओं के प्रति 100 सालों के भरोसे, मूल्यों तथा भरपूर जोश और उत्साह के साथ हमें गर्व है कि हम सर्वोच्च गुणवत्ता के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पाद पेश करते हैं। हम 60 देशों में मौजूद अपने सभी टच पाॅइन्ट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हम एकमात्र दोपहिया कंपनी है जिसे प्रतिष्ठित डेमिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हमारे उत्पाद पिछले चार सालों के दौरान लगातार जे.डी. पावर आईक्यूऐस एवं अपील सर्वेक्षणों में अग्रणी स्थानों पर रहे हैं। हमें लगातार तीन सालों तक जे.डी. पावर कस्टमर सर्विस सैटिस्फैक्शन सर्वे में नंबर 1 कंपनी घोषित किया गया है।
दुनिया भर में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज अपने प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस अपाचे की 4 मिलियन मोटरसाइकलों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 2005 में लाॅन्च की गई टीवीएस अपाचे सीरीज़ देश में सबसे तेज़ी से बढ़ता प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड है, जिसकी विश्वस्तरीय बाज़ारों में सशक्त मौजूदगी है।
इस उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री के.एन. राधाकृष्णन, डायरेक्टर एवं चीफ़ एक्ज़क्टिव आॅफिसर, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘यह टीवीएस मोटर कंपनी के लिए बेहद गर्व का दिन है, कि हमने दुनिया भर में अपने प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस अपाचे की 4 मिलियन मोटरसाइकलों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले सालों के दौरान युवा एवं महत्वाकांक्षी राइडरों ने शानदार परफोर्मेन्स देने वाली प्रीमियम मोटरसाइकलों में गहरी रूचि दिखाई है। परिणामस्वरूप, टीवीएस अपाचे ब्राण्ड दुनिया भर के मोटरसाइकल प्रेमियों में बेहद लोकप्रिय हो गया है। अपाचे मोटरसाइकलों का प्लेटफाॅर्म कंपनी की तकीनकी दक्षता, सालों के अनुभव एवं रेसिंग की अवधारणा को दर्शाता है। 160 सीसी से लेकर 310 सीसी की रेंज वाली मोटरसाइकलों के साथ हम प्रीमियम माॅडलों पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं, इसीलिए हम अपने उपभोक्ताओं के लिए सेगमेन्ट में पहली बार नए फीचर्स और सर्वश्रेष्ठ तकनीकें लेकर आए हैं जैसे त्ज्.थ्प इंजन टेक, जीटीटी (ग्लाइड थ्रू टेक्नोलाॅजी), राईड मोड्स, ैउंतज ग्वददमबज और स्लिपर क्लच।’’
श्री राधाकृष्णन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए हमें कई उल्लेखनीय प्रयास किए हैं, इन्ही प्रयासों के परिणामस्वरूप टीवीएस अपाचे सही मायने में विश्वस्तरीय ब्राण्ड बन गया है। यह उपलब्धि हमारे विवेकपूर्ण उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट उत्पाद उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।’’
4 मिलियन मोटरसाइकलों की उपलब्धि पूरी करने के उपलक्ष्य में टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने टीवीएस अपाचे उपभोक्ताओं के साथ मिलकर 957 फीट लंबाई वाला ‘सबसे लम्बा चैकर्ड फ्लैग’ बनाया है। दुनिया भर के उपभोक्ताओं से प्राप्त की गई तस्वीरों से बना यह झण्डा ब्राण्ड के प्रति उनके प्यार एवं भरोसे के लिए आभार की अभिव्यक्ति करता है। 2,000 से अधिक तस्वीरों से बने इस चैकर्ड फ्लैग ने टीवीएस मैसूर फैक्टरी में सबसे लम्बा चैकर्ड फ्लैग बनाने के लिए एशिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स और इंडिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में रिकाॅर्ड दर्ज किया है।
प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस अपाचे सीरीज़ को दो श्रेणियों में बांटा गया है- नेकेड एवं सुपर स्पोटर््स। आरटीआर (रेसिंग थ्राॅटल रिस्पाॅन्स) सीरीज़ में नेकेड मोटरसाइकल श्रेणी में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी शामिल हैं। वहीं सुपर स्पोर्ट श्रेणी की बात करें तो ब्राण्ड ने 2017 में सबसे पहले सुपर प्रीमियम श्रेणी में टीवीएस अपाचे आरआर310 (रेस रेप्लिका) को बाज़ार में उतारा, जो अपने शानदार डिज़ाइन के साथ बेहतरीन परफोर्मेन्स देती है। टीवीएस अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकल सुपर रेस टेक्नोलाॅजी फीचर्स के साथ आती है जैसे थ्राॅटल-बाय-वायर टेक्नोलाॅजी, चार राईड मोड्स, आधुनिक टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट इनेबल्ड5’’ वर्टिकल टीएफटी आदि।
टीवीएस अपाचे सीरीज़ ने अपने उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए कई पहलें की हैं।
अपाचे ओनर्स ग्रुप ;।व्ळद्धएक जैसी सोच वाले उपभोक्ताओं की कम्युनिटी है, जो मोटरसाइकल परफोर्मेन्स के लिए अपने जोश एवं उत्साह को साझा करती है। यह कम्युनिटी 30,000 से अधिक उपभोक्ताओं के साथ देश के 52 शहरों और प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ारों में फैली है।
अपाचे रेसिंग एक्सपीरिएंस ;।त्म्द्ध की शुरूआत साल 2007 में अपाचे ओनर्स के लिए एक प्लेटफाॅर्म के रूप में की गई, जिसके माध्यम से उन्हें टीवीएस रेसिंग चैम्पियन राइडरों के मार्गदर्शन में अपनी मोटरसाइकल के रेसिंग डीएनए का व्यवहारिक अनुभव पाने का मौका मिलता है। ब्राण्ड अपाचे प्रो परफोर्मेन्स ;।च्च्द्ध और अपाचे प्रो परफोर्मेन्स एक्स्ट्रीम ;।च्च्ग्द्ध के बैनर तले रोचक स्टंट शो भी आयोजित करता है, जो उपभोक्ताओं को खूब लुभाते हैं। 2019 में कंपनी ने दुनिया भर के अपाचे ओनर्स एवं मोटरसाइकल प्रेमियों के साथ जुड़ने तथा उनके साथ मिलकर मोटरसाइकलिंग के जोश एवं उत्साह का जश्न मनाने के लिए अपने प्रमुख कार्यक्रम-टीवीएस मोटो साॅल के पहले संस्करण की शुरूआत की।
टीवीएस मोटर कंपनी के बारे में
टीवीएस मोटर कंपनी एक प्रतिष्ठित दोपहिया एवं तिपहिया निर्माता है और 8.5 बिलियन अमेरिकी डाॅलर के टीवीएस ग्रुप की प्रमुख कंपनी हैं। उपभोक्ताओं के प्रति 100 सालों के भरोसे, मूल्यों तथा भरपूर जोश और उत्साह के साथ हमें गर्व है कि हम सर्वोच्च गुणवत्ता के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पाद पेश करते हैं। हम 60 देशों में मौजूद अपने सभी टच पाॅइन्ट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हम एकमात्र दोपहिया कंपनी है जिसे प्रतिष्ठित डेमिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हमारे उत्पाद पिछले चार सालों के दौरान लगातार जे.डी. पावर आईक्यूऐस एवं अपील सर्वेक्षणों में अग्रणी स्थानों पर रहे हैं। हमें लगातार तीन सालों तक जे.डी. पावर कस्टमर सर्विस सैटिस्फैक्शन सर्वे में नंबर 1 कंपनी घोषित किया गया है।