होण्डा 2 व्हीलर्स ने लगातार तीसरे महीने सेल्स में दर्ज की सकारात्मक बढ़ोतरी

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 03 नवंबर 2020 -बाज़ार के सकारात्मक रूझानों के साथ होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 20-21 में लगातार तीसरे महीने सेल्स में सकारात्मक बढ़ोतरी के आंकड़े दर्ज किए हैं।

सितम्बर 2020 में 5 लाख युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार करने के बाद होण्डा 2 व्हीलर्स की बिक्री 2ः वृद्धि के साथ 527,180 युनिट्स के अधिकतम आंकड़े तक पहुंच गई, जबकि अक्टूबर 2019 में होण्डा ने कुल 517,845 युनिट्स बेचीं थीं।

त्योहारों के दौरान बढ़ी मांग के बीच बाज़ार में इसके नए ठै.6 माॅडल्स उपलब्ध हैं, अक्टूबर 2020 में होण्डा के दोपहिया वाहनों की डोमेस्टिक बिक्री 1ः बढ़कर 494,459 के युनिट्स के आंकड़े पर पहुंच गई है, जबकि पिछले साल समान अवधि में होण्डा ने 487,819 युनिट्स बेची थीं।

वहीं दूसरी ओर अन्य बाज़ारों में भी इसकी मांग बढ़ने और यूरोप को पहली ठै.6 मोटरसाइकल का निर्यात शुरू होने के बाद होण्डा ने अक्टूबर 2020 में निर्यात में 9 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 32,721 युनिट्स की बिक्री दर्ज की है। जबकि अक्टूबर 19 में कुल 30,026 युनिट्स निर्यात की गई थीं।

अक्टूबर 20 में सेल्स और बाज़ार की स्थिति पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘अक्टूबर माह के अंत तक हमारा 100 प्रतिशत नेटवर्क खुल चुका है और अब दुर्गा पूजा एवं दशहरा के दो त्योहारों के दौरान रीटेल में सकारात्मक वद्धि केे बाद तेज़ी पर आ गया है। त्योहारों के सीज़न की शानदार शुरूआत के साथ, हमारे नए लाॅन्च किए गए माॅडल भ्ष्दमेे.ब्ठ350 को बहुत छोटी सी समय अवधि में शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हमारी पहली 350 सीसी मिड-साइज़ मोटरसाइकल की बिक्री शुरू होने के बाद एक महीने से भी कम समय में नवम्बर तक की बुकिंग हो चुकी है और ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। बाज़ार के सकारात्मक रूझानों क साथ होण्डा अगले दो त्योहारों धनतेरस और दीवाली के लिए भी तैयार है और हमारे सभी टचपाॅइन्ट्स पर सुरक्षा के सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।’’

अक्टूबर 2020 के मुख्य बिन्दुः
ऽ होण्डा ने भ्ष्दमेे ब्ठ350 की डिलीवरी शुरू की, त्योहारों के लिए पेश किए आकर्षक आॅफर- अक्टूबर माह में होण्डा ने भारत में रु 1.85 लाख की कीमत पर अपनी पहली मिड-साइज़ मेक-इन-इंडिया मोटरसाइकल भ्ष्दमेे ब्ठ350 का प्रोडक्शन, डिस्पैच और डिलीवरी शुरू कर दी। उपभोक्ता 5.6ः की आकर्षक ब्याज दर, 100ः तक फाइनैंस और मात्र रु 4,999 की शुरूआती ईएमआई के साथ रु 43,000 तक के फायदे पा सकते हैं।
ऽ होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया ने किया अपने बिगविंग नेटवर्क का विस्तारः होण्डा ने हाल ही में मुंबई और बैंगलुरू में 2 एक्सक्लुज़िव बिगविंग टाॅपलाईन नेटवर्क का उद्घाटन किया। अपने आइकोनिक सिल्वर विंग-मार्क के साथ होण्डा बिगविंग टाॅपलाईन अब पश्चिम और दक्षिण में होण्डा के प्रीमियम मोटरसाइकल उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी, गौरतलब है कि उत्तर (गुरूग्राम) में होण्डा का मौजूदा बिगविंग टाॅपलाईन उपभोक्ताओं को पहले से उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है।
ऽ निर्यात में विकासः होण्डा ने सीकेडी रूट के ज़रिए नेक्स्ट जनरेशन 125 सीसी मोटरसाइकल के साथ यूरोप में अपनी पहली ठै6 मोटरसाइकल- ैच्125 का निर्यात शुरू किया।
ऽ सुपर 6 आॅफर के साथ सुपर बचत का आॅफर- त्योहारों में उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए होण्डा लेकर आई है सुपर 6 आॅफर, जिसके तहत उपभोक्ता रीटेल फाइनैंस पर रु 110000 तक की बड़ी बचत का लाभ उठा सकते हैं। उपभोक्ता कम ब्याज़ दरों पर 100 फीसदी फाइनैंस, ईएमआई स्कीम पर 50 फीसदी छूट, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ईएमआई पर रु 5000 तक का कैशबैक पा सकते हैं या पेटीएम के माध्यम से खरीद पर रु 2500 तक के फायदे पा सकते हैं।
ऽ केरल में उपलब्धिः उपभोक्ताओं का भरोसा बनाए रखते हुए और बाज़ार में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत बनाते हुए होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया ने केरल राज्य में 25 लाख युनिट्स की बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है।

About Manish Mathur