Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 19 नवंबर 2020 – आईसीआईसीआई बैंक ने आज प्रमुख खुदरा स्टोरों में भुगतान के पूरी तरह से डिजिटल सिस्टम को शुरू करने की घोषणा की। इसे ‘आईसीआईसीआई बैंक कार्डलेस ईएमआई’ (समान मासिक किस्त)े नाम दिया गया है और इस सुविधा के माध्यम से लाखों पूर्व-अनुमोदित ग्राहक अपने पसंदीदा गैजेट या घरेलू उपकरण आसानी से खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें बटुए या कार्ड के बदले सिर्फ अपने मोबाइल फोन और पैन का उपयोग करना होगा। वे रिटेल आउटलेट्स पर पीओएस मशीन पर केवल अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर, पैन और ओटीपी (मोबाइल नंबर पर प्राप्त) डालकर उच्च मूल्य के लेनदेन को आसान, बिना किसी लागत की मासिक किस्तों में बदल सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक रिटेल स्टोर्स पर पूरी तरह से डिजिटल, कार्डलेस ईएमआई सुविधा पेश करने वाला उद्योग का पहला बैंक बन गया है। बैंक ने क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, माय जियो स्टोर्स और संगीता मोबाइल्स जैसे प्रमुख खुदरा विक्रेताओं के देशभर के आउटलेट्स में यह सुविधा देने के लिए एक प्रमुख मर्चेन्ट काॅमर्स प्लेटफाॅर्म पाइन लैब्स के साथ करार किया है। इन स्टोरों पर ग्राहक कैरियर, डायकिन, डेल, गोदरेज, हायर, एचपी, लेनोवो, माइक्रोसॉफ्ट, मोटोरोला, नोकिया, ओप्पो, पैनासोनिक, तोशिबा, विवो, व्हर्लपूल और एमआई जैसे प्रमुख ब्रांडों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने के लिए ‘कार्डलेस ईएमआई‘ सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बैंक आने वाले महीनों में इस सुविधा के तहत कई और ब्रांड जोड़ेगा। इसके अलावा, और अधिक खुदरा विक्रेता निकट भविष्य में यह सुविधा प्रदान करेंगे।
आईसीआईसीआई बैंक के हैड – अनसिक्योर्ड एसेट्स श्री सुदीप्ता रॉय ने इस पहल की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘आईसीआईसीआई बैंक में हमारी हमेशा यही कोशिश रही है कि अपने ग्राहकों को और अधिक सुविधाजनक तरीके से बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाएं और उनके बैंकिंग संबंधी अनुभव को बढ़ाने और इसे आसान और परेशानी मुक्त बनाने के लिए हम अभिनव समाधान प्रदान करने का प्रयास भी करते हैं। हम जानते हैं कि हमारे देश मंे ईएमआई पर घरेलू उपकरणों, मोबाइल फोन और गैजेट्स को खरीदना एक सामान्य व्यवहार है। हमने देखा है कि क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ईएमआई सुविधाओं का उपयोग करके बड़ी संख्या में उपभोक्ता उत्पाद खरीदे जाते हैं। इस तरह की खरीदारी को और आसान बनाने के लिए हमने ‘कार्डलेस ईएमआई’ सुविधा की शुरूआत की है, ताकि ग्राहक अपने कार्ड या वॉलेट के बिना भी मोबाइल फोन और पैन का उपयोग करके लेन-देन कर सकें। हमारा मानना है कि इस सुविधा से आईसीआईसीआई बैंक के लाखों पूर्व अनुमोदित ग्राहक त्योहारों के मौसम में अपनी पसंद के उत्पादों को पूरी तरह से संपर्क रहित, डिजिटल और सुरक्षित तरीके से खरीद सकेंगे।‘‘
पाइन लैब्स के सीईओ श्री अमरीश राऊ ने कहा, ‘‘कार्डलेस ईएमआई की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह विकसित करने में हालांकि एक बहुत ही जटिल कार्यक्रम है, फिर भी यह बेहद सुरक्षित है। हमें उम्मीद है कि इससे एक नए कंज्यूमर सेगमेंट की शुरुआत होगी और इस तरह देशभर में 1 लाख से अधिक पाइन लैब्स व्यापारियों के यहां ‘शाॅप-नाऊ-पे-लेटर‘ की सुविधा मिल सकेगी। हम इस अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी कार्यक्रम पर आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।‘‘
आईसीआईसीआई बैंक के लाखों पूर्व अनुमोदित ग्राहकों के लिए लाभः
ऽ कार्ड का उपयोग किए बिना नो-कॉस्ट ईएमआईः ग्राहकों को कार्ड का उपयोग किए बिना अग्रणी खुदरा विक्रेताओं पर प्रमुख ब्रांडों पर मिलती है नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा
ऽ कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहींः बैंक इस सुविधा के लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेता है
ऽ डिजिटल प्रक्रियाः यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल, संपर्क रहित और सुरक्षित है
ऽ व्यापक लेनदेन सीमाः ग्राहक 10,000 से 10 लाख रुपए तक की खरीद के लिए पूर्व-अनुमोदित सीमा प्राप्त कर सकते हैं
ऽ लचीली अवधिः ग्राहक तीन से 15 महीने तक अपनी पसंद की अवधि का चयन कर सकते हैं
ऽ विशेष सुविधाः भारत में कोई अन्य बैंक यह सुविधा प्रदान नहीं करता है।
आईसीआईसीआई बैंक कार्डलेस ईएमआई सुविधा का लाभ उठाने के लिए सरल कदम इस प्रकार हैंः
ऽ स्टोर पर उत्पाद का चयन करें, स्टोर प्रतिनिधि को ‘कार्डलेस ईएमआई‘ की सुविधा हासिल करने की इच्छा बताएं
ऽ पीओएस टर्मिनल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर, पैन दर्ज करें, ओटीपी प्राप्त करें, पीओएस टर्मिनल पर ओटीपी दर्ज करें
ऽ इस स्टेज परं लेन-देन को तुरंत मंजूरी मिल जाती है।
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक ‘कार्डलेस ईएमआई‘ के लिए अपनी पात्रता की जांच करने के लिए 5676766 पर एसएमएस ‘CF’ भेजें या आईमोबाइल ऐप पर ऑफर की जाँच कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक ‘कार्डलेस ईएमआई‘ के बारे में और अधिक जानकारी के लिए विजिट करेंः
https://www.icicibank.com/Personal-Banking/loans/cardless-emi/index.page
न्यूज और अपडेट के लिए विजिट करेंः www.icicibank.com
ट्विटर पर हमें फाॅलो करेंः www.twitter.com/ICICIBank
मीडिया पूछताछ के लिए लिखेंः corporate.communications@icicibank.com
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के बारे मेंः आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (एनवायएसईः आईबीएन) समेकित परिसंपत्तियों के आधार पर निजी क्षेत्र का भारत का सबसे बड़ा बैंक है। 30 सितंबर, 2020 को बैंक की समेकित कुल संपत्ति 14,76,014 करोड रुपए थी। आईसीआईसीआई बैंक की सहायक कंपनियों में भारत की अग्रणी निजी क्षेत्र बीमा, परिसंपत्ति प्रबंधन और प्रतिभूति ब्रोकरेज कंपनियां और देश की सबसे बड़ी निजी इक्विटी फर्में शामिल हैं। यह भारत सहित 15 देशों में मौजूद है।