ई-कार्ड्स के साथ त्योहारों के उपहार अब बने डिजिटल

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 03 नवंबर 2020 – भारत के अग्रणी वैल्यू-फोकस्ड मार्केटप्लेस स्नैपडील पर पिछले कुछ दिनों में डिजिटल गिफ्ट कार्ड की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है क्योंकि उपभोक्ता अपने दोस्तों और परिजनों को उपहार देने के लिए सुरक्षित एवं आसान विकल्प चुन रहे हैं। ईमेल के ज़रिए तुरंत डिलीवरी किए जाने वाले इन उपहारों में टैªवल, एंटरटेनमेन्ट, फूड एवं रीटेल ब्राण्ड्स के गिफ्ट कार्ड शामिल हैं।

पिछले त्योहारों के सीज़न की तुलना में इस बार डिजिटल गिफ्ट कार्ड्स की कुल बिक्री में 80 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हुई है, आॅनलाईन ब्राण्ड्स जैसे बिग बास्केट, ग्राॅफर्स, मिन्त्रा, नायका, अरबन कंपनी के गिफ्ट कार्ड्स की बिक्री इस साल सबसे ज़्यादा बढ़ी है।

दीवाली सीज़न के लिए, स्नैपडील ने अग्रणी रीटेलर्स जैसे फैबइंडिया, रेमंड्स, लिवाइस, ज़िवामे, क्रोमा, डेकथलाॅन, वेस्टसाईड, लाईफस्टाइल, शाॅपर्स स्टाॅप, होम सेंटर, बिग बाज़ार, बाटा आदि के गिफ्ट कार्ड्स की रेंज को विस्तारित किया है। इन ई-कार्ड्स का उपयोग ब्राण्ड्स के आॅनलाईन एवं आॅफलाईन स्टोर्स पर किया जा सकता है।

ओटीटी और कंटेंट प्लेटफाॅर्म के लिए गिफ्ट कार्ड्स पर सबसे ज़्यादा छूट दी गई है- सोनी लिव और ज़ी 5 पर क्रमशः 50 फीसदी और 25 फीसदी छूट की आॅफर दिया गया है। इसी तरह हंगामा के 365 दिन के सब्सक्रिप्शन पर 50 फीसदी छूट का आॅफर दिया गया है। टिंडर सब्सक्रिप्शन पर 29 फीसदी छूट पेश की गई है।

टैªवल बिज़नेस की बात करें तो मेक माय ट्रिप, यात्रा, थाॅमस कुक, क्लियरट्रिप और ओला की ओर से पेश किए गए डिजिटल ई-कार्ड भी उपहारों के बेहतर विकल्प बने हुए हैं, क्योंकि यात्रा के प्रतिबंध हटाए जाने के बाद बहुत से लोगों ने मनोरंजन या काम के सिलसिले में छोटी यात्राएं शुरू कर दी हैं। इन पर 10 फीसदी तक की छूट दी गई है।

एफ एण्ड बी रेंज की बात करें तो स्टारबक्स, पिज्ज़ा हट, डोमिनोस, चायोज़, केएफसी और महानगरों के जाने-माने रेस्टोरेंट भी ऐसे गिफ्ट कार्ड्स की व्यापक रेंज लेकर आए हैं, जिन पर आकर्षक छूट के आॅफर भी दिए गए हैं।

इस साल स्नैपडील न हेल्थकेयर केटैगरी में भी कल्ट फिट, नेटमेट्स, मेडलाईफ, न्यूआयुर्वेदा, काॅलहेल्थ, अपोलो हेल्थ आदि की ओर से ई-गिफ्ट कार्ड पेश किए हैं।

करवाचैथ के उपहार स्वरूप भी ये डिजिटल गिफ्ट कार्ड दिए जा रहे हैं, जिसमें कल्याण गोल्ड ज्वैलरी, पीसी ज्वैलर, डायमंड और वोयला की ओर से 5 फीसदी तक की छूट के आॅफर दिए गए हैं।

‘‘त्योहारों के दौरान हम सभी अपने दोस्तों और प्रियजनों को उपहार देते हैं। पिछले सालों के दौरान खासतौर पर महानगरों के उपयोगकर्ताओं में गिफ्ट कार्ड्स की लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ गई है। इन्ही रूझानों को ध्यान में रखते हुए हमने उपहारों के विकल्पों को विस्तार किया है, जिसके तहत हम कई लोकप्रिय विकल्पों पर छूट के आकर्षक आॅफर्स लेकर आए हैं।’’ स्नैपडील के प्रवक्ता ने बताया। ‘‘आॅनलाईन ब्राण्ड्स, ओटीटी प्लेटफाॅर्म और वैलनैस एवं लाईफस्टाईल से जुड़े गिफ्ट कार्ड्स की मांग भी तेज़ी से बढ़ी है।‘‘ उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।

ज़्यादातर ई-कार्ड एक साल की वैद्यता के साथ आते हैं। कार्ड की खरीद पर इन्स्टेन्ट डिस्काउन्ट के अलावा ये कार्ड अगले कुछ महीनों के लिए कई आॅनलाईन एवं आॅफलाईन सेल्स पर कुल डिस्काउन्ट का आॅफर भी देते हैं।

स्नैपडील ‘कम में दम’ दीवाली सेेल के दो संस्करणों का आयोजन कर चुका है। दूसरी सेल का समापन 1 नवम्बर 2020 को हुआ। इसने त्योहारों के सीज़न के लिए विशेष थीम वाले चार ई-स्टोर भी लाॅन्च किए हैं जो करवाचैथ, धनतेरस, भैयादूज तथा दीवाली की लाइटिंग सहित उपभोक्ताओं की सभी ज़रूरतों को पूरा करेंगे।

स्नैपडील के बारे मे
स्नैपडील भारत का सबसे बड़ा वैल्यू-फोकस्ड ई-काॅमर्स मार्केटप्लेस है। जिसके 500,000 से अधिक पंजीकृत विक्रेता हैं और इस प्लेटफाॅर्म पर और 220 मिलियन से अधिक लिस्टिंग्स हैं। हर माह 70 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता स्नैपडील पर विज़िट और ब्राउज़ करते हैं तथा उनके व्यापक कैटलाॅग में से खरीददारी करते हैं।

स्नैपडील उपभोक्ताओं को उचित कीमतों पर उत्कृष्ट उत्पाद उपलब्ध कराने और देश के दूसरे एवं तीसरे स्तर केे शहरों में विस्तार के लिए तत्पर है। स्नैपडील पर उपयुक्त मूल्य के उत्कृष्ट उत्पादों की व्यापक रेंज ने ई-काॅमर्स को ब्राण्डेड उत्पादों और शहरी उपभोक्ताओं के दायरे से बाहर विस्तारित होने में सक्षम बनाया है।

About Manish Mathur